विस्फोटक के साथ केरलापाल में सक्रिय 3 नक्सली गिरफ्तार

विस्फोटक के साथ केरलापाल में सक्रिय 3 नक्सली गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
विस्फोटक के साथ केरलापाल में सक्रिय 3 नक्सली गिरफ्तार


सुकमा, 31 मई (हि.स.)। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत नक्सलियों की उपस्थिति की आसूचना पर थाना केरलापाल से डीआरजी एवं जिला बल की संयुक्त पार्टी नक्सल अभियान हेतु ग्राम बगडेगुड़ा, सिमेल, परिया व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे।

अभियान के दौरान ग्राम बगडेगुड़ा-सिमेल जाने का पगडण्डी रास्ते के पास से 03 नक्सलियों 01. माडवी जोगा पिता माडवी पोदिया (सुरपनगुड़ा आरपीसी मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर) उम्र लगभग 22 वर्ष 02. मुचाकी नंदा पिता मुचाकी हिड़मा (सुरपनगुड़ा आरपीसी डीएकेएमएस सदस्य) उम्र लगभग 20 वर्ष एवं 03. माड़वी हिड़मा पिता माड़वी भीमा (डीएकेएमएस सदस्य) उम्र लगभग 32 वर्ष सभी निवासी सिमेल (सिमलीलावा) ग्राम पंचायत नागाराम थाना चिन्तलनार जिला सुकमा को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार नक्सलियों के कब्जे से 01 नग टिफिन बम वजनी लगभग 03 किलो. 04 नग डेटोनेटर, 01नग बैटरी, 10 मीटर लगभग इलेक्ट्रिक वायर, 01 मीटर कोर्डेक्स वायर बरामद किया गया। बरामद सामाग्री के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा बड़े नक्सली कमाण्डरों के कहने पर पुलिस पार्टी को नुकसान पंहुचाने की नीयत से रखना बताया। उक्त कृत्य विधि विरूद्ध पाये जाने गिरफ्तार तीनों नक्सलियों के खिलाफ थाना केरलापाल में अपराध क्रमांक 15/2024 धारा 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही उपरांत आज शुक्रवार को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल दाखिल किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story