कोरबा: तेंदुए के हमले में तीन बकरियों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

WhatsApp Channel Join Now
कोरबा: तेंदुए के हमले में तीन बकरियों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल






























कोरबा, 15 मई (हि. स.)। कोरबा के पटपरा गांव में तेंदुए के हमले में तीन बकरियों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। मामला कटघोरा वन मंडल का है, जहां चैतमा रेंज में यह घटना सामने आई है। गांव में रहने वाला सीताराम यादव अपनी बकरियों को घर के बाहर बांधकर सो गया था। मंगलवार देर रात जंगल से भटककर तेंदुआ गांव पहुंच गया और चार बकरियों पर हमला कर दिया, जिससे तीन की मौत हो गई वहीं एक घायल हो गई। सुबह सीताराम जब सोकर उठा तब उसने बकरियों को मृत माया। तत्काल उसने इस बात की सूचना वन विभाग को दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मौके पर मौजूद पंजो के निशान के आधार पर तेंदुए के हमले में बकरियों की मौत होने की जानकारी दी।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story