बीजापुर : तीन दिवसीय कोदई माता मेला का आयोजन 21 जनवरी से
बीजापुर, 19 जनवरी (हि.स.)। जिला मुख्यालय से तीन किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत ईटपाल का आश्रित ग्राम जैतालुर में तीन दिवसीय कोदई माता मेला का आयोजन 21 जनवरी से किया जा रहा है। इस मेले में आस-पास के देवी- देवताओं के अलावा दूर दराज के देवी देवताओं का भी आगमन होता है। तीन दिवसीय मेले में प्रथम दिन जगार देवखेलनी की रस्म पूरी की जायेगी। दूसरे दिन माता का श्रृंगार का रस्म पूरा होगा एवं तीसरे दिन माता का दर्शन मन्नत, बलि, प्रसाद वितरण, चढ़ावा की रस्म होगी। इस दौरान जिस पर कोदई माता सवारी आती है, उसे कांटेदार झूले में झुलाया जाता है।
उल्लेखनीय है कि परंपरानुसार तीन दिवसीय मेला का आयोजन की तिथि तय करने के लिए माता पुजारी सुखनाथ भोयर, पेरमा लक्ष्मण धुर्वा, तीन गांव के पटेल जैतालुर प्रभुनाथ भोयर, मांझीगुढ़ा जलन्धर राणा, ईटपाल मंगलराम साहनी के मार्गदर्शन में एक सप्ताह पहले पारद (शिकार) की प्रक्रिया ग्रामवासियों के सहयोग से किया गया। माता के नाम से शिकार मिलने के बाद ही तीन दिवसीय मेला की तिथि 21 जनवरी तय किया गया। गौरतलब है कि कोदई माता मेले के आयोजन के बाद ही जिले में अन्य ग्रामों में मेला-मड़ई का दौर शुरू हो जाता है।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।