मुस्तालनार में करंट से तीन मवेशियों की हुई मौत, एक गंभीर
दंतेवाड़ा, 28 जून (हि.स.)। जिले के गीदम विकासख्ंड़ अंर्तगत ग्राम मुस्तालनार में आज शुक्रवार सुबह 7 बजे बिजली विभाग की लापरवाही के परिणामस्वरूप करंट लगने से तीन मवेशियों की मौत हो गई, वहीं एक मवेशी गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार विद्युत मंडल गीदम को मवेशियों के करंट की चपेट में आने सूचना देने के बाद भी बिजली आपूर्ति बंद नहीं की गई। जब ग्रामीणों ने दोबारा विद्युत मंडल के कार्यालय को फोन किया, तो कार्यालय का फोन बंद मिला। इस घटना से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है, बिजली विभाग की इस लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।