पिकअप चालक की फिल्मी स्टाइल में आए बाइक सवार तीन युवकों ने कर दी हत्या

पिकअप चालक की फिल्मी स्टाइल में आए बाइक सवार तीन युवकों ने कर दी हत्या
WhatsApp Channel Join Now
पिकअप चालक की फिल्मी स्टाइल में आए बाइक सवार तीन युवकों ने कर दी हत्या


धमतरी, 30 मई (हि.स.)। बुधवार- गुरुवार की दरमियानी रात नगरी ब्लाक के ग्राम केरेगांव चौक में चाय पीने के लिए रुके पिकअप चालक पर फिल्मी स्टाइल में बाइक सवार तीन लोगों ने धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। खून से लथपथ पिकअप चालक को जिला अस्पताल लाया जा रहा था रास्ते में उसकी मौत हो गई। बाइक सवार हमलावर तुरंत फरार हो गए जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार चुरियारा पारा नगरी निवासी पंकज ध्रुव पुत्र कुंदन ध्रुव(37) पिकअप में तरबूज भरकर धमतरी की ओर आ रहा था। तभी केरेगांव में उस पर बाइक सवार युवकों ने ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही केरेगांव पुलिस पहुंची और उन बाइक सवारों का पीछा भी किया। इस मामले में फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। साइबर टीम को भी लगा दिया गया है। अज्ञात बाइक सवार आरोपियों को पुलिस तलाश कर रही है। मृतक के स्वजनों ने बताया कि पंकज बिरगुड़ी से पिकअप में तरबूज भरकर राजनांदगांव जा रहा था। यह उसका खुद का पिकअप है और सब्जी ट्रांसपोर्ट का काम करता था। बुधवार की रात लगभग 12 बजे केरेगांव में वह चाय पीने के लिए रुका था। चाय पीकर वापस जैसे ही गाड़ी के पास आया तभी बाइक में तीन युवक आए और धारदार हथियार से हमला कर दिया। गंभीर अवस्था में उसे जिला अस्पताल लाया गया जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल चौकी प्रभारी ने बताया कि पवन ध्रुव अपने पिकअप में तरबूज लेकर आ रहा था। तरबूज के ऊपर उसका साथी नरेश निषाद सोया हुआ था। पवन चाय पीने के लिए रुका था तभी बाइक सवार कुछ लोगों ने उसे पर हमला कर दिया। होटल संचालक ने नरेश निषाद को बताया कि पवन खून से लथपथ पड़ा हुआ है। गंभीर अवस्था में उसे जिला अस्पताल लाया जहां पर रात 1:45 बजे चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया, आगे की कार्यवाही की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story