जगदलपुर : अवैध खाद्य बिक्री व भंडारण करने वाले तीन अरोपित गिरफ्तार

जगदलपुर : अवैध खाद्य बिक्री व भंडारण करने वाले तीन अरोपित गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
जगदलपुर : अवैध खाद्य बिक्री व भंडारण करने वाले तीन अरोपित गिरफ्तार


जगदलपुर, 3 जून (हि.स.)। जिले के थाना भानपुरी क्षेत्र में अवैध खाद बिक्री एवं भंडारण करने वाले तीन आरोपितों को पुलिस विभाग व खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई कर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को तीनों आरोपितों को न्यायालय में पेशकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

मूखबिर से मिली सूचना पर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी, भानपुरी घनश्याम कामड़े के पर्यवेक्षण में पुलिस विभाग एवं खाद्य विभाग के द्वारा ग्राम बाकेल में तीन अरोपितों रामायण प्रसाद साकेत पिता जगदीश प्रसाद, दीपक सोंधिया पिता मोहनलाल एवं जयप्रकाश हरिजन पिता राधेश्याम हरिजन सभी निवासी हनुमना जिला मऊगंज मध्यप्रदेश को पिकअप वाहन में अवैध खाद बिक्री करने के फिराक में घूमते पकड़े गए, जिनसे पूछताछ करने पर ग्राम बालेंगा एवं ग्राम लामकेर में अवैध खाद भंडारण करना बताया। जिसपर उक्त जगह से अवैध रूप से भंडारित जैविक खाद्य सामग्री में सफल जी ऑर्गेनिक मेन्योर खाद 200 बोरी, प्रोम खाद 150 बोरी, हुमिक एसिड 335 पैकेट, ह्यूमेट प्लस 241 लीटर, पारस जी ऑर्गेनिक मेनयोर 251 पैकेट, एक पिकअप वाहन, तीन मोटरसाइकिल एवं नगदी रकम 6870 रुपये जब्त किया जाकर आरोपितों को गिरफ्तार कर थाना भानपुरी में कार्रवाई के उपरांत आज न्यायालय जगदलपुर में पेश किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story