अवैध रूप से ऑनलाइन जुआ-सट्टा खिलाने के तीन आरोपित गिरफ्तार
जगदलपुर, 25 नवंबर (हि.स.)। जिले के थाना कोतवाली पुलिस को सूचना प्राप्त हुआ था कि कुछ व्यक्तियों के द्वारा लालबाग कुम्हड़ाकोट, भगतसिंह वार्ड, माडिय़ा चौक में मोबाईल वाट्सअप मैसेज से ऑनलाइन अंको पर रुपये का हार-जीत का दांव लगाकर, जुआ सट्टा का अवैध कारोबार किया जा रहा है। सूचना पर रेड कार्रवाई के दौरान आरोपित आस ठाकुर निवासी लालबाग, अर्जुन संतानी निवासी भगतंसिह पथरागुडा वार्ड एवं नितीष पीकार्फ निवासी हाटकचोरा जगदलपुर वाट्सअप में रुपये का हार-जीत का दांव लगाकर आनलाइन जुआ सट्टा खेलाते पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से तीन मोबाइल नगद रकम 4160 बरामद कर आरोपितों के विरुद्ध थाना कोतवाली में छग जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम की धारा 6(क)7(1) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई उपरांत आज शनिवार को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।