धमतरी : नशीली दवाओं के साथ धमतरी के तीन आरोपित गिरफ्तार

धमतरी : नशीली दवाओं के साथ धमतरी के तीन आरोपित गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
धमतरी : नशीली दवाओं के साथ धमतरी के तीन आरोपित गिरफ्तार


धमतरी,19 दिसंबर (हि.स.)। नशीली दवाई बेचने ग्राहक की तलाश में घूम रहे तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से नशीली दवाई जब्त की गई है। गिरफ्तार तीनों आरोपित धमतरी शहर के है, जो प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के अवैध कारोबार से जुड़े है, जो सात रुपये में बिकने वाली एक दवाई को लोगों को 100 से 150 रुपये में बेचते है।

सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 18 दिसंबर को शहर पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को मूखबिर से सूचना मिली कि तीन लोग शहर के विंध्यवासिनी वार्ड समारू होटल के पास अवैध रूप से नशीली टेबलेट बिक्री करने ग्राहक ढूंढ रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर जाकर घेराबंदी कर संदेही व्यक्तियों को पकड़कर पूछताछ किया। पकड़े आरोपितों में लक्की गिदवानी, संजय काजवानी और गौरव सोनी धमतरी निवासी होना बताया। आरोपितों के कब्जों से पुलिस ने छह पैकेट प्रतिबंधित नशीली टेबलेट कुल 600 नग जब्त किया। इस प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखने के संबंध में वैध दस्तावेज या कागजात नही होना बताया। जब्त दवाई की अनुमानित कीमत करीब 4260 रुपये है। सभी आरोपितों के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली धमतरी में जुर्म दर्ज कर गिरफ्तार किया और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। सभी गिरफ्तार आरोपितों में लक्की गिदवानी गुरूद्वारा गली के पास पुराना बस स्टैण्ड धमतरी, संजय काजवानी बनियापारा वार्ड धमतरी और गौरव सोनी बनियापारा धमतरी शामिल है।गिरफ्तार आरोपितों ने पुलिस को बताया कि प्रतिबंधित नशीली दवाई की कीमत बाजार में सात रुपये है, लेकिन इस दवाई को आरोपितों द्वारा लोगों को प्रति नग 100 से 150 रुपये में बेचता था। इस तरह नशीली दवाई का अवैध कारोबार धमतरी में चल रहा था। लंबे समय से शहर में नशीली दवाई के अवैध कारोबार की शिकायत कर रहे थे, लेकिन आरोपित पुलिस पकड़ से बाहर थे। अब जाकर पुलिस के हत्थे चढ़ा। बताया जा रहा है कि प्रतिबंधित नशीली दवाओं के अवैध कारोबारों से कई और लोग जुड़े हुए है, जिसमें हड़कंप मच गया है। आरोपितों को पकड़ने में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली धमतरी,निरीक्षक ब्रिजेश तिवारी, सायबर सेल तकनीकी प्रभारी उप निरीक्षक रमेश साहू, थाना धमतरी से उप निरीक्षक विनोद शर्मा, सउनि बिरेन्द्र बैस एवं सायबर सेल से प्रआर देवेन्द्र राजपूत, आरक्षक कमल जोशी, धीरज डड़सेना,मुकेश मिश्रा, कृष्ण कन्हैया पाटिल,आनंद कटकवार, युवराज ठाकुर, योगेश ध्रुव, मनोज साहू, फनेश साहू समेत थाना धमतरी से अनुराग पांडेय, अंकुश नंदा की भूमिका रही।

हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story