जग्गी हत्याकांड में शामिल तीन आरोपितों ने किया आत्मसमर्पण
रायपुर, 6 मई (हि.स.)। रामअवतार जग्गी के हत्याकांड में शामिल तीन अभियुक्त राजू भदोरिया, धर्मेंद्र उर्फ लल्लन, एक अन्य ने सोमवार को रायपुर न्यायालय में न्यायाधीश के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। यह तीनों पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के भिंड से परिजनों व वकीलों के साथ पहुंचे हुए थे। वहीं पिछले दिनों अनवर ढेबर, चिमन सिंह, सूर्यकांत तिवारी, तीन पूर्व पुलिस अफसरों ने आत्मसमर्पण किया था। कुल 27 में से 10 आरोपी अब तक आत्मसमर्पण कर चुके हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल/केशव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।