जगदलपुर : 10.100 किलो अवैध गांजा के साथ तीन आरोपित गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
जगदलपुर : 10.100 किलो अवैध गांजा के साथ तीन आरोपित गिरफ्तार


जगदलपुर, 6 जुलाई (हि.स.)। जिले के बोधघाट थाना पुलिस टीम ने 10.100 किलो अवैध गांजा के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। आज शनिवार को कार्रवाई उपरांत एनडीपीएस एक्ट के तहत न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक पैर से लंगड़ा व्यक्ति नया बस स्टैंड से रेलवे स्टेशन की ओर जा रहा हैं, जिसके पास अवैध गांजा रखकर बिक्री करने हेतु उड़ीसा प्रांत से परिवहन कर रहा है। सूचना पर पुलिस की टीम गठित कर कार्रवाई हेतु रवाना किया गया, उक्त टीम के द्वारा रेलवे स्टेशन जगदलपुर में पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपित मोहित कुमार वाल्मीकि पिता बंशलाल वाल्मीकि निवासी उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10.100 किलो अवैध गांजा बरामद किया गया। वहीं गिरफ्तार आरोपित मोहित कुमार के द्वारा बताये गये गांजा सप्लायर एवं एक अन्य मध्यस्थ के साथ कुल तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।

पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उक्त गांजा माचकुण्ड जिला कोरापुट उड़ीसा के सप्लायार महेश चंद्र गौतम निवासी जयपुर तथा भीमासेना पिता हरीसीसा से 20 हजर रुपये में खरीदना बताया। इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सप्लाई में संलिप्त आरोपितों को भी त्वरित गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित करने पर थाना प्रभारी बोधघाट के नेतृत्व में टीम उड़ीसा रवाना हुआ तथा ओडिसा के कोरापुट जिला के माचकुण्ड के जंगल क्षेत्र से उक्त आरोपितों को 12 घंटे के भीतर पकड़कर पूछताछ करने पर आरोपित महेश चंद्र गौतम जो की मूलतः कानपुर यूपी का रहने वाला है।

आरोपित ने बताया कि वह फेरी लगाकर आइक्रीम तथा अन्य चीज बेचने का काम करना तथा इसी के आड़ में गांजा सप्लायर से संबंध बनाकर ग्राहक ढूंढकर उन्हें गांजा दिलवाने का काम करना बताया तथा अन्य आरोपित भीमा सेना सीसा ने पूछताछ में मध्यस्थ महेश चंद्र गौतम को लंबे समय से गांजा सप्लाई करना बताया। दोनों आरोपीगण द्वारा काफ़ी लम्बे समय से गांजा सप्लाई के कार्य में लगा होना तथा आरोपित मोहित कुमार को गांजा सप्लाई करना स्वीकार करने से उक्त सभी आरोपितों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर कार्रवाई उपरांत आज शनिवार को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story