वीडियो बना रहे डाक्टर को चाकू मारने वाला तीन आरोपित गिरफ्तार
धमतरी, 24 अक्टूबर (हि.स.)। होटल व्यवसायी से गाली-गलौज करने के बाद घटना की वीडियो बना रहे उनके डाक्टर दोस्त पर चाकू से हमला करने वाले तीन आरोपितों को पुलिस ने गुरुवार काे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि होटल व्यवसायी व बस स्टाफ में बस पार्किंग को लेकर पूर्व में भी विवाद हुआ था। एक आरोपित अभी भी फरार है, जिसमें उसे ढूंढने में जुटी हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 23 अक्टूबर की रात करीब साढ़े 10 बजे लक्की भोजनालय के मालिक सौरभ अग्रवाल ने श्रीराम बस के मालिक को फोन करके उसके स्टाफ द्वारा बस को कहीं भी बेतरतीब रखने से परेशानी होने की जानकारी दी। साथ ही कर्मचारियों को समझाने की बात कहीं। इस पर बस मालिक ने अपने कर्मचारियों को बस को सही जगहों पर रखने कहा। इस पर गाड़ी का मैनेजर लवली तिवारी अपने साथियों के साथ आकर लक्की भोजनालय के मालिक सौरव अग्रवाल को गाली गलौज करने लगा, तभी सौरभ अग्रवाल के साथ मौजूद उनके मित्र केरेगांव में पदस्थ डा उपेंद्र टंडन घटना का वीडियो बनाने लगा। इसे देखकर आरोपित ने धारदार चीज से डाक्टर के पेट के ऊपर बाएं पसली में वार कर दिया। इससे डाक्टर घायल हो गया, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है, हालत सामान्य है।
पुलिस ने बताया कि डाक्टर केरेगांव के अस्पताल में पदस्थ है, इनका लक्की भोजनालय में हमेशा आना जाना लगा रहता है। सौरभ अग्रवाल की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ जुर्म दर्ज करके पतासाजी में जुट गई थी। सिटी कोतवाली पुलिस व सायबर टीम ने तीन आरोपित अभिनव उर्फ लवली तिवारी 35 वर्ष आमातालाब गली नंबर चार धमतरी थाना सिटी कोतवाली, सूरज रजक उर्फ श्रवण 27 वर्ष नयापारा वार्ड बजरंग चौक धमतरी और आशुतोष तिवारी 24 वर्ष आमातालाब गली नंबर चार धमतरी को गिरफ्तार किया है। वहीं एक आरोपित फरार बताया गया है। सभी गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ जुर्म दर्ज करके पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।