धमतरी : अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

धमतरी : अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने वाला गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
धमतरी : अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने वाला गिरफ्तार


धमतरी, 1 जून (हि.स.)। बादाम शेक में नशीला पदार्थ मिलाकर युवती से अनाचार कर बनाए अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देने वाला आरोपित युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पूर्व में एक अन्य आरोपित भी गिरफ्तार हो चुका है।

सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना अर्जुनी क्षेत्र की एक प्रार्थिया ने 24 जनवरी 2024 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि तुकेश्वर साहू 34 वर्ष रिसाई पारा धमतरी एवं मनभावन कहरा 34 वर्ष सीतामणी जिला कोरबा हाल जांजगीर कहरापारा ने पीड़िता को बादाम शेक में नशीली पेय पदार्थ पिलाया। फिर पीड़िता के साथ अनाचार कर अश्लील वीड़ियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर शारीरिक संबंध बनाये जाने की रिपोर्ट सिटी कोतवाली धमतरी में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर गिरफ्तार किया है। आरोपित तुकेश्वर साहू को नौ मई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं दूसरा आरोपित मनभावन कहरा फरार था। पुलिस आरोपित को ढूंढने में जुटी हुई थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपित मनभावन कहरा को गिरफ्तार किया है। कड़ाई से पूछताछ करने पर पुलिस के समक्ष आरोपित ने जुर्म स्वीकार किया है। आरोपित को गिरफ्तार कर आज शनिवार को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story