दुर्गा चालीसा पाठ में हजारों लोगों ने लिया नशामुक्ति का संकल्प

WhatsApp Channel Join Now
दुर्गा चालीसा पाठ में हजारों लोगों ने लिया नशामुक्ति का संकल्प


धमतरी, 28 दिसंबर (हि.स.)। धमतरी जिले के ग्राम पोटियाडीह में भगवती मानव कल्याण संगठन द्वारा आयोजित 24 घंटे का अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ श्रद्धा, भक्ति और जनजागरण के वातावरण में भव्य रूप से संपन्न हुआ। यह आयोजन 27 दिसंबर सुबह 11 बजे से 28 दिसंबर सुबह 11 बजे तक चला, जिसमें साधकों ने लगातार मां भगवती का गुणगान किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नशामुक्त छत्तीसगढ़, खुशहाल छत्तीसगढ़ का संदेश जन-जन तक पहुंचाना रहा।

इस अवसर पर हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे। गांव को पूर्णतः नशामुक्त बनाने तथा धमतरी जिले में नशामुक्ति अभियान को और गति देने के उद्देश्य से नशा मुक्ति जनजागरण रैली भी निकाली गई, जिसमें लोगों को नशे से दूर रहने का संकल्प दिलाया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भगवती मानव कल्याण संगठन की केंद्रीय अध्यक्ष बहन पूजा शुक्ला ने कहा कि संगठन द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ में नशामुक्ति अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, जिससे लाखों लोग जुड़ चुके हैं। उन्होंने कहा कि यह अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज द्वारा प्रदत्त साधना है, जो समाज के सर्वांगीण कल्याण के लिए है।

बहन पूजा शुक्ला ने नशामुक्त, मांसाहार मुक्त और चरित्रवान समाज के निर्माण के लिए सभी से अपने जीवन को गुरुवर की विचारधारा के अनुरूप समर्पित करने का आवाहन किया। केंद्रीय महासचिव अजय अवस्थी ने कहा कि नशामुक्त छत्तीसगढ़ बनने से प्रदेश स्वतः अपराधमुक्त और खुशहाल बनेगा। उन्होंने कहा कि माता भगवती की भक्ति, ज्ञान और आत्मशक्ति से ही समाज में सकारात्मक परिवर्तन संभव है। साथ ही उन्होंने सरकार से पूरे प्रदेश में नशे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की। कार्यक्रम में आसपास के ग्रामवासी, संगठन के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

Share this story