चांदी का जेवरात चुराने वाले पकड़े गए, 200 सीसीटीवी को खंगालने के बाद चोर तक पहुंची पुलिस
थाना सिहावा क्षेत्र के बेलर बाजार में हुई उठाईगिरी के मामले का हुआ राजफाश
सायबर सेल तकनीकी एंव सिहावा पुलिस धमतरी की संयुक्त कार्रवाई
धमतरी, 4 फरवरी (हि.स.)। सिहावा थाना क्षेत्र के बेलर बाजार में 18 जनवरी को 10 किलो चांदी उड़ाने वाले चोरों का अंतत: पुलिस ने खासी मशक्क्त के बाद पकड़ लिया। चाेरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने 200 सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। मामले में पकड़े गए चोरों को पुलिस रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि बिरगुड़ी निवासी चिराग गोलछा ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 18 जनवरी को ग्राम बेलरगांव बाजार में सोने चांदी की दुकान लगाया था। शाम को अपनी दुकान बंद कर चांदी की जेवरात को एक टीना की पेटी मे बंद कर बाजार दुकान में ही सामान रखकर बाथरूम करने गया। इसी दौरान पेटी चोरी चली गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में अनुविभागीय पुलिस मंयक रणसिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी एंव सायबर सेल तथा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को नाकाबंदी कर आरोपितों का पता लगाया गया। पूर्व में इस तरह के अपराध घटित करने वाले गिरोह के संबंध में जानकारी लेकर सायबर सेल एवं थाना सिहावा के बल को अलग-अलग पार्टी बनाकर सरहदी जिलो कांकेर, महासंमुद एवं रायघर (उडीसा) भेजा गया एवं घटना स्थल ग्राम बेलरगांव से आने जाने वाले संभावित स्थानो बेलरगांव, विश्रामपुरी, रायघर में लगे सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन करने एवं मुखबिर सूचना तथा तकनीकी साक्ष्य के आधार पर चाेरों को पता चला। जानकारी के अनुसार महासमुन्द थाना खल्लारी के गुरू नेताम, सचिन नेताम, रोशन नेताम व सिद्धू राव साकिन आसका उडीसा उक्त तिथि को विश्रामपुरी एंव बोराई चौक में दो अलग-अलग बाईक में आए थे। घटना में संलिप्त एक आरोपित बालक सांकरा बस स्टैंड में तीन फरवरी को जेवरात बेंचने आया था। सूचना पर तत्काल थाना सिहावा स्टाफ एंव सायबर सेल के द्वारा घेराबंदी कर पकडा गया। बालक ने बताया कि 17 जनवरी को यह अपने रिश्तेदार गुरू नेताम निवासी भीमखोज के साथ मोटर साइकिल मे अपने परीचित मेघराज निवासी जोड़ेगा थाना रायघर जिला नवरंगपुर उड़ीसा के घर आकर रुका था। दूसरे दिन गुरु नेताम अपने अन्य साथी सचिन नेताम निवासी भीमखोज, सिद्धूराव निवासी आसका (उड़ीसा) को बुलाया 18 जनवरी को बोराई चौक में एकत्रित हुए।
चारो विश्रामपुरी गए वहां से वापस आकर ग्राम बेलरगांव बाजार पहुंचे जहां पर प्रार्थी की दुकान को रेकी करते रहे। जिस पर घटना समय को प्रार्थी के बाहर जाने पर चांदी से भरी को विधि विरुद्ध संघर्षरत् बालक द्वारा दुकान से उठाकर पहले से तैयार अपने साथी आरोपी सचिन नेताम के मोटर सायकल मे बैठकर पेटी को लेकर आगे निकले और पीछे दूसरी मोटर सायकल में गुरू नेताम एवं सिधु राव भी निकले। इसके बार चोरी के जेवरात को दो हिस्सो में बांटा गया। एक हिस्सा विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक व सिद्धू राव तथा दूसरा हिस्सा गुरू नेताम व सचिन नेताम ने लिया। कि विधि विरूद्ध सघर्षरत बालक के कथन के आधार पर जो अपने पिता कलिंगा ध्रुव निवासी भीमखोज के पास रखना व मेमोरेण्डम के आधार पर कंलिगां ध्रुव से चोरी का चांदी वजनी लगभग 10.213 किलो ग्राम कीमती लगभग सात लाख रूपया जब्त किया गया है। आरोपितों को विरूद्ध विधिवत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। कलिंगा ध्रुव निवासी ग्राम भीमखोज थाना खल्लारी जिला महासमुंद व विधि संघर्षरत् बालक को किशोर न्याय बोर्ड धमतरी में पेश किया जा रहा है। कार्रवाई में थाना प्रभारी उमाकांत तिवारी सायबर सेल प्रभारी रमेश साहू, प्रआर० देवेन्द्र राजपुत, आर० कमल जोशी, आनंद कटकवार, मुकेश मिश्रा, झमेल राजपुत, योगेश ध्रुव, विरेन्द्र सोनकर, युवराज ठाकुर, कृष्णा पाटिल, मनोज साहू, फनेश साहू, एंव थाना सिहावा के उपनिरीक्षक जीएस राजपुत, सहा उपनिरीक्षक मिथलेश, निर्मलकर का विशेष योगदान रहा।
हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।