धान खरीद का विरोध करने वाले धान खरीद की बात करने को मजबूर

WhatsApp Channel Join Now
धान खरीद का विरोध करने वाले धान खरीद की बात करने को मजबूर


भाजपा कर्ज माफी की विरोधी

रायपुर, 3 नवंबर (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने शुक्रवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुये कहा कि भाजपा का यह घोषणा पत्र कांग्रेस की नकल करने की कोशिश की है। यह भूपेश की उपलब्धि है कि धान पर बोनस का विरोध करने वाले धान की कीमत 3100 करने की बात कर रहे हैं। जो लोग 2100 बोलकर नहीं दिये, 300 बोनस नहीं दिये, जो लोग 15 क्विंटल नहीं खरीदने का निर्णय लिये थे वे अब 21 क्विंटल खरीदने की बात कर रहे। यह भूपेश की उपलब्धि है।

भाजपा घोषणा तो कर रही लेकिन जनता भरोसा नहीं करेगी। मोदी की गारंटी की कोई गारंटी नहीं जो मोदी, 15 लाख देने का वायदा भूल गये, दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वायदा भूल गये, 100 दिन में महंगाई कम करने का वायदा भूल गये, किसानों की आय दुगुनी करने के वायदे तो आज तक पूरे नहीं हुये उनकी क्या गारंटी है। हम पांच साल से कर रहे हैं, भाजपा उसको करना चाह रही। वह हमारे पिच पर खेलने को मजबूर हुई।

भाजपा वोट लेने के लिये फिर किसानों को ठगना चाहती है। धान की कीमत 3100 रुपये करने की घोषणा किया है तो बतायें क्या केन्द्र धान का समर्थन मूल्य बढ़ाकर 3000 रुपये करेगी। क्योंकि केंद्र सरकार तो धान की कीमत समर्थन मूल्य से एक रुपये भी ज्यादा देने के विरोधी है। कांग्रेस सरकार के 2500 रुपये देने का विरोध किया था धमकी दी थी। ऐसे में भाजपा केंद्र सरकार के विरोध में जा कर 3000 रुपये कैसे देगी यह स्पष्ट करें। 2100 300 = 2400 देने का वायदा तो 2013 में भी किया था नहीं दिया। दूसरा बड़ा झूठ 21 क्विंटल धान खरीदने का वायदा भी है। पहले 2013 में भी यही वायदा किया था] लेकिन लिमिट घटाकर 15 से 10 कर दिया कैसे भरोसा करे कि आपने वायदे पर कायम रहेंगे? किसानों के कर्जामाफी पर कुछ नहीं बोल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story