इस होली में पूरा देश भगवामय करने का लें संकल्प : केदार कश्यप

इस होली में पूरा देश भगवामय करने का लें संकल्प : केदार कश्यप
WhatsApp Channel Join Now
इस होली में पूरा देश भगवामय करने का लें संकल्प : केदार कश्यप


वनमंत्री ने दी प्रदेशवासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई

जगदलपुर, 24 मार्च (हि.स.)। वनमंत्री केदार कश्यप ने प्रदेश वासियों को होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी एवं स्वस्थ जीवन की कामना की है। वनमंत्री केदार कश्यप ने कहा कि हमें स्मरण है कि होली का पर्व राष्ट्रीय आंदोलन का माध्यम बनता था। इसलिए हम सभी प्रदेशवासी होली पर्व के अवसर पर पूरा देश प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भगवामय करने का संकल्प लें।

मंत्री कश्यप ने कहा कि पूरा देश 04 जून को फिर से होली के रंग में रंगेगा लेकिन इस बार का रंग केवल भगवा होगा। केदार कश्यप ने कहा कि होली का पर्व प्रति वर्ष फागुन महीना में मनाया जाता है। लेकिन इस बार का होली पूरे देशवासी सहित विश्व के लिए महत्वपूर्ण है। हमें यह त्योहार समाज के लिए कुछ बेहतर करने की प्रेरणा प्रदान करती है। सामाजिक एकता को बढ़ाने वाले इस पर्व की प्रदेशवासियों को बहुत-बहुत बधाई।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story