जांजगीर: मतदान दलों का तृतीय चरण का प्रशिक्षण आयोजित

WhatsApp Channel Join Now
जांजगीर: मतदान दलों का तृतीय चरण का प्रशिक्षण आयोजित


जांजगीर: मतदान दलों का तृतीय चरण का प्रशिक्षण आयोजित


जांजगीर: मतदान दलों का तृतीय चरण का प्रशिक्षण आयोजित




















कोरबा/ जांजगीर-चांपा, 8 नवम्बर (हि. स.)। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में आगामी विधानसभा आम निर्वाचन हेतु सामान्य मतदान दल, संगवारी बूथ, युवा प्रबंधित, दिव्यांग एवं संबधित रिजर्व में लगे मतदान दल के पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों का विधानसभावार दलवार प्रशिक्षण 08 नवम्बर से 10 नवम्बर तक प्रातः 11 बजे से प्रथम पाली एवं दोपहर 2 बजे से द्वितीय पाली में तृतीय चरण प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है।

इसी कड़ी में बुधवार को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 33 अकलतरा में प्रथम एवं द्वितीय पाली में शासकीय जाज्वल्यदेव कन्या महाविद्यालय जांजगीर, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 34 जांजगीर-चांपा प्रथम एवं द्वितीय पाली शासकीय आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय क्रमांक - 1 हाई स्कूल मैदान जांजगीर, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 35 सक्ती प्रथम एवं द्वितीय पाली शासकीय आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय क्रमांक - 2 खोखरा भांठा जांजगीर में प्रशिक्षण आायोजित किया गया।

प्रशिक्षण में ईव्हीएम द्वारा मतदान की कार्यप्रणाली, मतदान दलों को ईव्हीएम को मतदान के लिए तैयार करने, ईव्हीएम के बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट की कार्यप्रणाली, मतदान के दौरान सावधानी एवं आवश्यक कार्रवाई एवं प्रक्रिया, बैलेट यूनिट और कंटोल यूनिट की सिलिंग की प्रक्रिया तथा मतदान संपन्न होने के बाद सामग्री जमा करने की निर्धारित प्रक्रियाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी मतदान दलों को प्रदान करने के लिए प्रशिक्षकों को निर्देशित किया। प्रशिक्षण स्थलों का अपर कलेक्टर एसपी वैद्य, अपर कलेक्टर लवीना पांडेय, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरके खुंटे सहित विभिन्न जिलास्तरीय अधिकारियों ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षार्थियों से निर्वाचन प्रक्रिया के सुचारू रूप से संचालन कराने को लेकर प्रशिक्षण में दी जा रही जानकारी एवं दिशा निर्देशों के तहत कार्य करने के निर्देश दिए।

इस प्रकार 9 नवम्बर को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 33 अकलतरा में प्रथम एवं द्वितीय पाली में शासकीय जाज्वल्यदेव कन्या महाविद्यालय जांजगीर, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 34 जांजगीर-चांपा प्रथम एवं द्वितीय पाली शासकीय आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय क्रमांक - 1 हाई स्कूल मैदान जांजगीर, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 38 पामगढ़ अंतर्गत प्रथम एवं द्वितीय पाली शासकीय आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय क्रमांक - 2 खोखरा भांठा जांजगीर में प्रशिक्षण आायोजित किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story