चोरों ने पुलिस अधिकारी के घर को बनाया निशाना, सोने-चांदी के गहनों समेत लाखों के सामान पार

WhatsApp Channel Join Now
चोरों ने पुलिस अधिकारी के घर को बनाया निशाना, सोने-चांदी के गहनों समेत लाखों के सामान पार


काेरबा, 12 अगस्त (हि.स.)। कोरबा जिले में चोरों ने पुलिस के घर को ही अपना निशाना बना लिया। चोरों ने पुलिस को एक बड़ी चुनौती दी है। कोरबा सिटी कोतवाली के पीछे अग्रोहा मार्ग पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूजा अग्रवाल के निवास है जहां चोरों ने घर में रखें सोने-चांदी के गहनों समेत लाखों रुपए के सामान की चोरी कर ली।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कोरबा सिटी कोतवाली के पीछे अग्रोहा मार्ग पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूजा अग्रवाल के परिवार निवास करता है, पूजा अग्रवाल का दूसरे जिले में पद स्थापना है। घर पर भाई श्याम गोयल अपने परिवार के साथ रहता है, वहीं पूरा परिवार 2 दिन के लिए बाहर घूमने के लिए गया हुआ था। इसी का फायदा उठाकर चोर उनके घर में घुसे और चोरी की घटना को अंजाम दिया। श्याम गोयल का परिवार जब शनिवार की देर शाम काे घूमकर वापस आया, तब घर में चोरी का पता चला। इसके बाद तुरंत उन्होंने सिटी कोतवाली पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की। घर में लगे सीसीटीवी कैमरा डीवीआर सहित घर से नकदी रकम और सोने चांदी के लाखों का सामान गायब है। डॉग स्क्वॉड ने भी घटनास्थल की जांच की। फिलहाल संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story