जगदलपुर : प्रधानमंत्री बस्तर संभाग में दो उच्च क्षमता के एफएम केंद्रों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे 19 जनवरी को
जगदलपुर, 13 जनवरी(हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 जनवरी को बस्तर संभाग के जिला मुख्यालय जगदलपुर और नारायणपुर में दो उच्च क्षमता के एफएम केंद्रों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। इनके प्रारम्भ होने से अबुझमाड़ सहित बस्तर के उन आदिवासी व नक्सल प्रभावित इलाकों के निवासियों को मनोरंजन और राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय जानकारी मिल सकेगी। क्योंकि बस्तर के अंदरूनी इलाकों में बिजली और नेटवर्क की सुविधाएं आदिवासियों को नहीं मिल पाती है, इस कारण लोग नक्सलियों की चेतना नाट्य मंडली के कार्यक्रम देखने को मजबूर रहते हैं। इस व्यवस्था से उन्हें सांस्कृतिक राष्ट्रवाद से जोडऩे में मदद मिलेगी।
इस संबंध में आकाशवाणी जगदलपुर के केंद्र निदेशक बलवीर सिंह कच्छ ने बताया कि पूर्व में जगदलपुर आकाशवाणी केंद्र से ही 100 वाट की क्षमता वाले ट्रांसमीटर से विविध भारती के एफएम रेडियो का संचालन किया जाता था। अब इसकी क्षमता बढ़ाकर 10 किलोवॉट की जा रही है इससे 150 किमी की दूरी तक एफएम के कार्यक्रम सुने जा सकेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे