दंतेवाड़ा : श्रीराघव मंदिर में 20 दिसम्बर को होंगे अक्षत कलश के दर्शन लाभ
दंतेवाड़ा, 18 दिसंबर (हि.स.)। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या से पवित्र अक्षत कलश का आगमन लौहनगरी किरंदुल में हो चुका है, जिसे बुधवार 20 दिसम्बर को श्रीराघव मंदिर, किरंदुल-बैलाडीला देवस्थान में नगर परिवार के दर्शनार्थ रखा जाएगा। इस अवसर पर सर्व सनातन समाज, किरंदुल के द्वारा समस्त नगरवासियों से अपील की गई है कि सपरिवार एवं अपने स्नेही स्वजनों के साथ 20 दिसम्बर को संध्या 05 बजे श्रीराघव मंदिर, किरंदुल-बैलाडीला देवस्थान में आकर अक्षत कलश का दर्शन करके पुण्य लाभ अर्जित कर सकते हैं। साथ ही साथ 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के सुअवसर पर लौहनगरी किरंदुल में उत्सव के आयोजन हेतु अपना बहुमूल्य सुझाव दे सकते हैं, जिससे 22 जनवरी के कार्यक्रम को सभी सनातनियों के सहयोग से भव्य एवं दिव्य रूप प्रदान किया जा सके।
जिस प्रकार से श्रीरामलला के मंदिर निर्माण हेतु नगर परिवार के समस्त सनातनियों से निधि संकलित की गई थी, उसी प्रकार श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या से मिले दिशा-निर्देशों के अनुरूप सर्व सनातन समाज किरंदुल द्वारा अयोध्या से पहुंचे अक्षत एवं श्रीराम मंदिर चित्र को घर-घर पहुंचाते हुए भारतीय एवं सनातन संस्कृति के अनुसार 22 जनवरी की संध्या सभी घरों में कम से कम 05 दीप जलाने, श्री राघव मंदिर में आयोजित कार्यक्रमों में सम्मिलित होने हेतु आमंत्रित किया जाएगा।
सर्व सनातन समाज किरंदुल द्वारा सभी को यह स्मरण कराया जा रहा है कि हमारे पूर्वजों के लगभग 500 वर्षों तक किये गए संघर्षों, अनेक बलिदानों के पश्चात यह शुभ अवसर आया है कि आगामी पौष शुक्ल द्वादशी, विक्रम संवत् 2080, सोमवार ( 22 जनवरी, 2024) के शुभदिन, प्रभु श्रीराम के बाल रूप नूतन विग्रह को श्रीराम जन्मभूमि पर बन रहे नवीन मंदिर भूतल के गर्भगृह में विराजित करके प्राण-प्रतिष्ठा की जायेगी, अत: सभी सनातनियों द्वारा मंदिर में एकत्रित होकर आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में सम्मिलित होकर तथा संध्या काल में सभी के घरों में इस अवसर पर दीपोत्सव मनाकर प्रभु श्रीरामचन्द्र के साथ-साथ अपने पूर्वजों का आभार व्यक्त करने की अपील की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।