धमतरी : ग्रामीण अंचलों में औषधि आपूर्ति की सुगमता पर विचार विमर्श
धमतरी
, 4 नवंबर (हि.स.)। ग्रामीण मेडिकल जोन रूद्री धमतरी के पदाधिकारियों एवं केमिस्टों ने जोन
अध्यक्ष राकेश साहू के नेतृत्व में मंगलवार को ड्रग विभाग जिला कार्यालय
पहुंचकर नवपदस्थ औषधि निरीक्षक चंद्रभान मरावी से सौजन्य भेंट किया।
इस
दौरान प्रतिनिधि मंडल ने विभागीय कार्यप्रणाली और जनहित से जुड़े मुद्दों
पर चर्चा की। जिसमें दवा वितरण व्यवस्था, निरीक्षण प्रक्रिया और ग्रामीण
अंचलों में औषधि आपूर्ति की सुगमता जैसे विषयों पर भी विचार विमर्श किया
गया। इस अवसर पर सहायक औषधि नियंत्रक संजय राजपूत, औषधि निरीक्षक
सूर्यवंशी, औषधि निरीक्षक सुमित देवांगन, औषधि निरीक्षक लोकेश साहू,
लेखापाल पैकरा एवं विभागीय कर्मचारी उपस्थित थे। इस दौरान अधिकारियों और
मेडिकल जोन के प्रतिनिधियों ने आपसी सहयोग एवं समन्वय की भावना पर जोर
दिया। सभी ने मिलकर औषधि व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी एवं प्रभावी बनाने
का संकल्प लिया।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष रूपेंद्र साहू, जोन सचिव डा
रोशन साहू, कोषाध्यक्ष भूपेंद्र साहू, उपाध्यक्ष डा दिनेश सोनकर, मनीष
साहू, अकरम अली रिजवी, रामायण साहू, गजेंद्र साहू, परमानंद साहू और छगन
साहू उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

