कन्या आवासीय पोटाकेबिन आगजनी घटना की हो उच्च स्तरीय जांच -विक्रम मंडावी

कन्या आवासीय पोटाकेबिन आगजनी घटना की हो उच्च स्तरीय जांच -विक्रम मंडावी
WhatsApp Channel Join Now
कन्या आवासीय पोटाकेबिन आगजनी घटना की हो उच्च स्तरीय जांच -विक्रम मंडावी


बीजापुर, 07 मार्च(हि.स.)। जिले के आवापल्ली थाना क्षेत्र अंर्तगत चिंताकोंट आवासीय गर्ल्स पोटा केबिन में बीते रात आग लगने से एक बच्ची की मौत होने की घटना पर दु:ख प्रकट करते हुए बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि इस पूरे घटना की उच्चस्तरीय जांच हो और दोषियों पर कार्यवाही हो।

मंडावी ने कहा कि बीते दिनों चेरामंगी छात्रावास में अध्ययनरत छात्र का आत्माहत्या करना उसके बाद चिंताकोंटा का आवासीय कन्या पोटाकेबिन स्कूल जहां 300 से अधिक छात्राएं रह कर अध्ययन कर रही थी, उस पोटाकेबिन में आग लगना और आग से एक मासूम बच्ची की मौत हो जाना बेहद ही दुखद और चिंतनीय घटना है, ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए। विधायक मंडावी ने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि मृतक बच्ची के परिजनों को प्रशासन मुआवजा दे और ऐसी घटनाओं से बचने के लिए जिला प्रशासन जिले के सभी छात्रावासों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम तत्काल करे। अन्यथा आने वाले समय में कांग्रेस ऐसी घटनाओं को लेकर उग्र आंदोलन करेगी। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story