बारूद फैक्ट्री में विस्फोट में लापता मजदूरों का सुराग नहीं, धरने पर बैठे ग्रामीण

बारूद फैक्ट्री में विस्फोट में लापता मजदूरों का सुराग नहीं, धरने पर बैठे ग्रामीण
WhatsApp Channel Join Now
बारूद फैक्ट्री में विस्फोट में लापता मजदूरों का सुराग नहीं, धरने पर बैठे ग्रामीण


बेमेतरा / रायपुर, 26 मई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में शनिवार को बारूद फैक्ट्री में हुए विस्फोट के बाद आज रविवार को भी लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। अब तक लापता लोगों की कोई सुराग नहीं मिला है। घटना के दूसरे दिन महिलाएं टेंट लगाकर फैक्ट्री के बाहर बैठी हैं। वहीं रेस्क्यू टीम मलबा को हटाने में जुटी है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल और प्रशासनिक अमला मौजूद हैं। फैक्ट्री के बाहर हजारों की संख्या में आसपास के ग्रामीण पहुंचे हैं। यहां पर पूरी व्यवस्था के साथ टेंट माइक पानी खाना लेकर पहुंचे हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि शनिवार को बारूद फैक्ट्री में भीषण विस्फोट की चपेट में कई मजदूर आए हैं, कई लोगों की मलबे में दबकर मौत होने की खबर है, क्योंकि लापता हैं। घटना के बाद देर रात से ग्रामीण धरने पर बैठे हैं। वहीं इस हादसे पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि घटना बहुत खतरनाक है, नि:संदेह जांच होगी और सख्त कार्रवाई होगी। इस विस्फोट में चार के शव बरामद हुए और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। धमाके के बाद मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका भी जताई गई है। वहीं राज्य सरकार ने घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। बताया गया कि विस्फोट के बाद फैक्ट्री परिसर में अफरा-तफरी मच गई थी। हालांकि समय रहते फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया, नहीं तो घटना और भी विकट हो सकती थी।

हिन्दुस्थान समाचार / चंद्रनारायण शुक्ल / गेवेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story