भोपालपटनम के शिवालयाें में शिव भक्ताें का लगा तांता

WhatsApp Channel Join Now
भोपालपटनम के शिवालयाें में शिव भक्ताें का लगा तांता


बीजापुर, 5 अगस्त (हि.स.)। जिले के भोपालपटनम शिव मंदिर में आज तृतीय सावन सोमवार के अवसर पर भक्तों का तांता लगा रहा । दक्षिण भारत के लोग हरियाली अमावस्या के बाद आने वाले सोमवार से पहला श्रावण सोमवार मानकर पूजा अर्चना करते हैं। भोपालपटनम तेलंगाना से लगा हुआ होने के कारण इसका प्रभाव सरहदी इलाके भोपालपटनम में भी देखाने काे मिलता है।

भोपालपटनम के अधिकांश शिव भक्त आज साेमवार सुबह से ही भोपालपटनम के विभिन्न शिव मंदिरों में पूजा अर्चना करते नजर आ रहे हैं। सभी मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है। शिव भक्तों के द्वारा महादेव को जल और दूध से अभिषेक कर फूलों से उनका श्रृंगार कर शिवालयों में विधिवत पूजा अर्चना की जा रही है। शिव भक्त बेलपत्र, चंदन, गंगाजल, गाय का कच्चा दूध, धतूरा आदि का अर्पण कर रहे है। विदित हाे कि श्रावण मास के अंतिम सोमवार 12 जुलाई को इंद्रावती नदी से कावड़ यात्रा निकाल कर स्थानीय शिव मंदिर में जलाभिषेक किया जाना है। जिसके लिए क्षेत्र के हजारों की संख्या में भक्तजन जुटने वाले हैं। कावड़ यात्रा समिति के अध्यक्ष टी. गोवर्धन ने बताया कि, इस वर्ष प्रत्येक ग्राम से भक्तगण इस कांवड़ यात्रा में शामिल होने वाले हैं। इस यात्रा को सफल बनाने के लिए व्यापक स्तर पर समिति की ओर से भक्त गणों के लिए प्रबंध किए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story