बस्तर के हर गांव में शीतला माता का मंदिर है, माता ही जग कल्याणी है : कृष्ण कुमार तिवारी

बस्तर के हर गांव में शीतला माता का मंदिर है, माता ही जग कल्याणी है : कृष्ण कुमार तिवारी
WhatsApp Channel Join Now
बस्तर के हर गांव में शीतला माता का मंदिर है, माता ही जग कल्याणी है : कृष्ण कुमार तिवारी


जगदलपुर, 18 मार्च(हि.स.)। बस्तर के हर गांव में शीतला माता का मंदिर है, बस्तर वासी इसे मातागुड़ी कहते हैं, माता ही जग कल्याणी है। जिसे हम षोडश मातृका के नाम से जानते तथा अलग-अलग नाम से पूजते हैं। यह 16 देवी ही परम श्रेष्ठ है। उक्त बातें मां दंतेश्वरी मंदिर में आयोजित श्रीमद् देवी भागवत महापुराण के तीसरे दिन महामाया धाम पाटन से पधारे आचार्य कृष्ण कुमार तिवारी ने कही। आज सोमवार को देवी भागवत कथा के दौरान महिषासुर वध, कुंभ-निशुंभ कथा तथा देवी कालिका उत्पत्ति की कहानी, तत्पश्चात चौथी पालकी निकाली गई।

जिला पत्रकार संघ बस्तर द्वारा मां दंतेश्वरी मंदिर परिसर में श्रीमद् देवी भागवत महापुराण आयोजित है। कथा वाचन करते हुए आचार्य कृष्णकुमार तिवारी ने बताया कि भगवान विष्णु की प्रेरणा स्रोत ही पराशक्ति देवी हैं। ब्रह्मांड में कई पृथ्वी हैं, जहां का संचालन भी पराशक्ति देवी द्वारा प्रकट किए गए ब्रह्मा, विष्णु और महेश करते आ रहे हैं। पराशक्ति देवी ने ही उन्हें सरस्वती, लक्ष्मी और गौरी प्रदान की। उन्होंने बताया कि धर्म की पत्नी श्रद्धा, मित्र, दया, शांति आदि हैं, इसलिए धर्म के प्रति श्रद्धा, मित्रता, दया और शांति भाव रखते हुए प्रसाद ग्रहण करना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story