प्रदेश के कई ज‍िलों में तापमान में हुई वृद्धि‍, 11 ज‍िलों में यलो अलर्ट जारी

WhatsApp Channel Join Now

रायपुर, 25 अप्रैल (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, रायगढ़ और अन्य जिलों में गर्मी बढ़ गया है। मौसम विभाग ने प्रदेशवासियों को लू के थपेड़ों से सावधान रहने की चेतावनी दी है और अगले दो दिनों तक लू चलने की संभावना जताई है। इसके चलते प्रदेश के 11 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार, दुर्ग, बिलासपुर, रायगढ़, बलौदाबाजार, बेमेतरा, सक्ती, कबीरधाम, मुंगेली, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही और सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिलों में लू चलने की आशंका है। विशेष रूप से दोपहर से शाम तक गर्म हवाएं लोगों को अधिक प्रभावित कर सकती हैं।

गुरुवार को दुर्ग जिला प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा, जहां तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। वहीं, बिलासपुर में अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री और रायपुर में 43.2 डिग्री दर्ज किया गया। अगले तीन दिनों तक तापमान में किसी खास बदलाव की संभावना नहीं जताई गई है।

राजधानी रायपुर में भी दिन का तापमान 43.2 डिग्री तक पहुंच गया, जिससे शहर की सड़कों पर दोपहर के समय सामान्य भीड़-भाड़ कम रही। रात का तापमान 29.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जिससे गर्मी का असर रात तक महसूस होता रहा। वहीं, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री और न्यूनतम 23.8 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से लगभग 4 डिग्री अधिक है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल

Share this story