रुद्री बैराज के उद्यान सुरक्षा पर चोरी भारी, सुरक्षा घेरा काटकर ले गए चोर

WhatsApp Channel Join Now
रुद्री बैराज के उद्यान सुरक्षा पर चोरी भारी, सुरक्षा घेरा काटकर ले गए चोर


धमतरी, 4 अगस्त (हि.स.)। धमतरी शहर से लगे ग्राम रुद्री में रुद्री बैराज का निर्माण किया गया है। रुद्री बैराज में पहुंचने वाले लोग सुकून के दो पल बिता सकें, इसके लिए सालों पहले उद्यान का निर्माण किया गया है। रुद्री बैराज की ठीक ऊपर बने इस उद्यान में सुरक्षा के उद्देश्य से सुरक्षा घेरा बनाया गया है। वर्तमान में यहां तार कांटाे से तैयार सुरक्षा घेरा नदारद हो गया है।

शरारती तत्वों ने यहां के तार और छड़ की चोरी कर ली है, ऐसे में यहां खतरे का अंदेशा हमेशा बना हुआ है। इन दोनों वर्षा ऋतु में गंगरेल बांध से पानी छूटने के बाद रुद्री बैराज में पानी आ रहा है। बड़े भूभाग में संचित जल में गिरने से हमेशा खतरा बना रहता है। इस उद्यान में आसपास गांव के अलावा दूर-दराज से लोग पहुंचते हैं। उद्यान का सुरक्षा घेरा नहीं होने के बाद यहां खतरे की आशंका कई गुना बढ़ गई है। किसी तरह की रोक-टोक न होने के कारण लोग उद्यान के किनारे तक पहुंच जाते हैं। कई लोग तो यहीं से रुद्री बैराज के नीचे उतरने का प्रयास करते हैं, ऐसे में गहरे पानी में गिरने से जान का खतरा बना हुआ है। ग्राम रुद्री के पंकज साहू, देवेंद्र साहू, महिमा सागर वार्ड के संकेत नाग, उमेश नाग का कहना है कि जिला प्रशासन को गार्डन की सुरक्षा को लेकर ध्यान देने की आवश्यकता है। वर्षा ऋतु में यहां पर भीड़ लगती है, ऐसे में किसी के भी गिरने का खतरा बना हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा / चन्द्र नारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story