धमतरी : एसएमएफजी फायनेंस में चोरी, सवा लाख रुपये व डिजिटल लाकर ले गया चोर
धमतरी, 10 दिसंबर (हि.स.)। शहर में संचालित एक फाइनेंस कंपनी के शटर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने वहां रखे नकदी और डिजिटल लाकर को चोरी कर ले गया। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस जांच में जुट गई है।
सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 10 दिसंबर को शहर के आमातालाब के पास संचालित एसएमएफजी फायनेंस कंपनी के कर्मचारी हर रोज की तरह कार्यालय पहुंचे। देखा तो शटर का ताला टूटा हुआ था। कार्यालय के अंदर की सामाग्री व दस्तावेज बिखरा पड़ा हुआ था। नौ दिसंबर की रात ताला बंद करने के बाद देर रात में कर्मचारियों ने चोरी की घटना की आशंका पर पुलिस में जानकारी दी।
थाना सिटी कोतवाली प्रभारी राजेश मरई, डाग स्क्वायड और एफएसएल के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंचे। जांच के दौरान कर्मचारियों ने बताया कि कार्यालय में सवा लाख रुपये नकद था, जिसे अज्ञात चोरों ने चोरी कर ले गया है। साथ ही यहां रखे डिजिटल लाकर भी गायब है। रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है। पुलिस अब चोरों को पकड़ने के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही है। एफएसएल व डाग स्क्वायड को किसी तरह कोई सुराग नहीं मिला है। इस घटना से आसपास के दुकानदारों में दहशत है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

