कांकेर : अपने कुनबे से भटककर वन्य प्राणी हाथी गोविंदपुर से होते हुए डुमाली पहुंचा

कांकेर : अपने कुनबे से भटककर वन्य प्राणी हाथी गोविंदपुर से होते हुए डुमाली पहुंचा
WhatsApp Channel Join Now
कांकेर : अपने कुनबे से भटककर वन्य प्राणी हाथी गोविंदपुर से होते हुए डुमाली पहुंचा


कांकेर, 01 मई (हि.स.)। जिले के गोविंदपुर के गलियों में मंगलवार रात में अपने कुनबे से भटककर वन्य प्राणी हाथी घूमते और भागते नजर आया। गोविंदपुर से होते हुए हाथी डुमाली गांव में पहुंच गया है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। हाथी के गांव में पहुंचने की सूचना पर वन अमला मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को अलर्ट कर हाथी को जंगल की ओर ले जाने में जुटा है।

फिलहाल हाथी रात के अंधेरे में गांव में प्रवेश करने के कारण किसी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं है, लेकिन हाथी के आने से आस-पास के ग्रामीणों में डर बना हुआ है। वन अमला हाथी पर नजर बनाए हुए हैं। हाथी के गांव में आने का वीडियो भी बुधवार को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वन विभाग ने इलाके में मुनादी कराकर ग्रामीणों से घर में रहने की अपील की है। हाथी को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने वन विभाग की टीम दुमाली में तैनात है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story