लोगों को डरा धमकाकर राज करने वाले की तानाशाही बन्द करने का पूरा हो चुका है समय : महेश कश्यप

लोगों को डरा धमकाकर राज करने वाले की तानाशाही बन्द करने का पूरा हो चुका है समय : महेश कश्यप
WhatsApp Channel Join Now
लोगों को डरा धमकाकर राज करने वाले की तानाशाही बन्द करने का पूरा हो चुका है समय : महेश कश्यप


लोगों को डरा धमकाकर राज करने वाले की तानाशाही बन्द करने का पूरा हो चुका है समय : महेश कश्यप


जगदलपुर, 11 अप्रैल (हि.स.) । भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार महेश कश्यप गुरुवार को सुकमा जिले के तोंगपाल, छिंदगढ़, सुकमा मण्डल के कई क्षेत्रों में पहुंचे, जहां उनका भाजपा कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया। यहां सभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेता सोयम मुक्का ने कहा कि देश में ब्रम्हा प्रदेश में विष्णु और बस्तर में महेश चाहिए। इसलिए भाजपा को बस्तर लोकसभा में जिताना आवश्यक है। देश को सुरक्षित हाथों में सौपने बस्तर के उम्मीदवार महेश कश्यप को वोट देकर जिताना है और केंद्र में नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है।

भाजपा के उम्मीदवार महेश कश्यप ने कहा कि सुकमा जिले में लोगों को डर धमका कर राज करने वाले व्यक्ति की तानाशाही बन्द करने का समय पूरा हो चुका है। इस बार लोकतंत्र के त्योहार में भाजपा को वोट दे कर भ्रष्टाचारी नेता व उनके पार्टी को उखाड़ फेंकना है। मोदी की गांरटी को गांरटी के साथ पूरा करने हेतु आप सभी मुझे बस्तर लोकसभा क्षेत्र से विजयी बनाकर लोकसभा भेजें यही मेरी आप सभी से विनती है। इस दौरान पूर्व विधायक लच्छुराम कश्यप, सोयम मुक्का, हूंगाराम मरकाम,अरुण सिंह भदौरिया, उपेन्द्र सिंह चौहान, महेंद्र सिंह भदौरिया, संजय सोढ़ी, पार्वती प्रधानी, राजकुमार कश्यप, सुखदेव नाग, विकास भदौरिया, दीपिका शोरी सहित अन्य भाजपा नेता व कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story