दंतेवाड़ा : फागुन मड़ई की तृतीय पालकी निकली हुआ खोर खुंदनी पूजा विधान
दंतेवाड़ा, 18 मार्च (हि.स.)। जिला मुख्यालय में रियासत कालीन ऐतिहासिक फागुन मड़ई में आज सोमवार को तीसरे दिन मां दंतेश्वरी की तृतीय पालकी अपने तय पूजा विधान के तहत निकलने के साथ खोर खुंदनी की रस्म संपन्न किया गया। कलश स्थापना स्थल में तेलगा, कुम्हार व सेठिया जाति के लोगों द्वारा बाजा मोहरी की गूंज पर आस्था पूर्वक परंपरागत नृत्य-गान किया गया। ज्ञात हो कि खोर खुंदनी रस्म फागुन मेला मड़ई का तीसरा महत्वपूर्ण रस्म है। इसके पश्चात मां दंतेश्वरी की डोली वापस मंदिर चली जाती है। मंगलवार को चतुर्थ पालकी के सा नाच मांडनी की रस्म अदायगी की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।