मतदान सामग्री जमा करने के कार्य का हो सरलीकरण : फेडरेशन
जगदलपुर, 10 नवंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन बस्तर संभाग जगदलपुर के प्रतिनिधि मंडल ने शुक्रवार को आयुक्त बस्तर संभाग से भेंटकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन बस्तर संभाग जगदलपुर ने मांग की है कि निर्वाचन संपन्न कराकर चुनाव सामग्री जमा करने की प्रक्रिया का सरलीकरण किया जाए। साथ ही चुनाव सामग्री जमा करने का भी विधिवत प्रशिक्षण मतदान अधिकारियों को दिया जाए तथा 30 किलोमीटर से अधिक दूरी होने पर मतदान सामग्री वितरण केंद्रों को भी बढ़ाया जाए। प्रतिनिधि मंडल में बस्तर संभाग प्रभारी कैलाश चौहान ,बस्तर संभाग अध्यक्ष गजेंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में सहसंयोजक अजय श्रीवास्तव ,मनोज कुमार ,राजेंद्र परगनिया, संजय वैष्णव, दीपक बाजपेई, अनिल गुप्ता ,प्रमोद पांडे , हेमलता नायक, पूर्णिमा देहारी आदि उपस्थित थे।
कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर को बस्तर संभाग के समस्त विधान सभा में निर्विघ्न रूप से निर्वाचन सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बस्तर संभाग के सभी मतदान केंद्र अति संवेदनशील, संवेदनशील तथा बीहड़ व दुर्गम क्षेत्रों में होने के कारण यहां निर्वाचन कार्य संपन्न कराया जाना बेहद चुनौती पूर्ण कार्य है। कई मतदान दलों को दो दिन पूर्व ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था से मतदान केंद्रों में पहुंचा दिया जाता है। निर्वाचन कार्य संपन्न कराकर पीठासीन व मतदान अधिकारी के द्वारा ईव्हीएम तथा अन्य मतदान सामग्री निर्धारित वितरण केंद्रों में जमा किया जाता है।
वर्तमान में बस्तर संभाग के सभी जिलों के मतदान वितरण केदो में ईव्हीएम व मतदान सामग्री जमा करने की कठिन प्रक्रिया होने के फलस्वरुप अधिकांश मतदान दलों की मतदान सामग्री जमा होने में 07-07 घंटे का समय लग गया। कर्मचारी अधिकारी पूर्व से ही मानसिक दबाव में रहते हैं,ऊपर से मतदान सामग्री जमा करने की कठिन प्रक्रिया होने व बार-बार सामग्री जमा करने की प्रक्रिया में परिवर्तन करने के फलस्वरुप सभी मतदान कर्मी परेशान होते रहे जिसमें संगवारी बूथ के महिला कर्मचारी भी सम्मिलित रहे जो पूरी रात जागरण करते रहे और अल सुबह उनके चुनाव सामग्री जमा हो पाई।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।