युक्तियुक्तकरण व शिक्षकों की भर्ती कर दूर करेंगे कमी : सीएम साय
रायपुर, 22 जुलाई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन साेमवार काे सदन में भाजपा विधायक मोतीलाल साहू ने प्रश्नकाल में स्कूलों में शिक्षकों की कमी का हवाला देते हुए रिक्त पदों की जानकारी मांगते हुए सवाल किया कि रिक्त पदों पर कब तक भर्ती होगी? जवाब में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साव ने कहा कि देश के औसत से हमारा शिक्षकों का औसत बेहतर है, फिर भी शिक्षकों की कमी है। पूरे देश में 26 छात्र पर एक शिक्षक हैं, जबकि छत्तीसगढ़ में 21 छात्र पर एक शिक्षक है।
मुख्यमंत्री साय ने बताया कि करीब 300 शिक्षक विहीन स्कूल हैं और करीब 5,500 एकल शिक्षक स्कूल हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि युक्तियुक्तकरण पहले करेंगे, फिर शिक्षकों की भर्ती करेंगे। युक्तियुक्तकरण से भी शिक्षकों की कमी दूर होगी।
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।