सड़क दुर्घटना : मृतक के परिजनों ने किया चक्काजाम, प्रशासन की पहल से हुए शांत
रायपुर, 4 जुलाई (हि.स.)। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के मार्गदर्शन से आज गुरुवार को ग्राम चपरीद में लगभग 150 लोगों की भीड़ को तत्काल सलाह देकर प्रदर्शन को समाप्त करवाया गया। मौके पर ही आर्थिक सहायता राशि प्रदान किया गया। मौके पर राजस्व एवं पुलिस प्रशासन द्वारा अप्रिय स्थिति निर्मित होने से रोकी गयी।
उल्लेखनीय है कि, आज गुरुवार सुबह 11 बजे ग्राम चपरीद निवासी महेश साहू अपनी पत्नी उत्तरा बाई साहू और बेटी आरती साहू के साथ बाइक से देवरी जा रहे थे। ग्राम चपरीद में सड़क दुर्घटना से उत्तरा साहू एवं पुत्री आरती साहू की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी। घटना की सूचना मिलते ही राजस्व अमला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा घटना स्थल पर पहुँच कर चक्काजाम करती हुई भीड़ को समझाईश दी गई। हल्का पटवारी द्वारा तत्काल नज़री नक़्शा, स्थल पंचनामा बनाया गया एवं सड़क दुर्घटना के तहत दी जाने वाली सहायता राशि तत्काल प्रदान की गई। इस पूरे घटनाक्रम से ग़ुस्साए हुए ग्रामीण शांत हुए एवं प्रशासन की तत्परता से परिजन संतुष्ट हुए। मौके पर तहसीलदार सीता शुक्ला, नायब तहसीलदार सृजल साहू, सीएसपी लंबोदर पटेल, थाना प्रभारी आरंग राजेश सिंह, थाना प्रभारी ख़रोरा दीपक पासवान उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/गायत्री प्रसाद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।