रायपुर : पार्टी द्वारा किए गए वादों को प्राथमिकता दी जाएगी : डॉ. रमन
रायपुर, 4 दिसंबर (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह ने सोमवार को ट्वीट कर कहा है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की बड़ी जीत के बाद अब चुनाव के दौरान जनता के साथ किए गए वादों को पूरा करने की चुनौती होगी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की इस नई सरकार में हमारे लिए पहली चुनौती अपने घोषणापत्र में किए गए वादों को पहली कैबिनेट से ही लागू करना होगा। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दी गई गारंटी और हमारी पार्टी द्वारा किए गए वादों को प्राथमिकता दी जाएगी।
वहीं, छत्तीसगढ़ भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस के कुशासन का अंत हुआ है। छत्तीसगढ़ की जनता ने भाजपा पर भरोसा किया है। मैं जनता और भाजपा के कार्यकर्ताओं का भी आभार व्यक्त करता हूं।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।