लाउड स्पीकर बंद कराने वाले की पुलिस से शिकायत, थाने के सामने की नारेबाजी
धमतरी, 5 जनवरी (हि.स.)। गोकुलपुर वार्ड में स्थित सत्संग भवन के पास वार्डवासियों और दानदाताओं के सहयोग से धार्मिक कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में लगे लाउड स्पीकर की आवाज को लेकर अमलतासपुरम में रहने वाले एक व्यक्ति ने थाने में शिकायत की है। इस मामले को लेकर गोकुलपुरवासी भड़क गए और शिकायत करने वाले के खिलाफ थाने पहुंचकर जमकर नारेबाजी की।
गोकुलपुर वार्ड में चल रहे धार्मिक कार्यक्रम में लगाए गए लाउड स्पीकर की आवाज को लेकर कार्यक्रम स्थल के आसपास रहने वाले लोगों के द्वारा कोई शिकायत नहीं की गई। लेकिन दूर में स्थित एक कालोनी के व्यक्ति द्वारा धार्मिक, सामाजिक एवं पारिवारिक कार्यक्रमों में लगे माईक की आवाज को लेकर अक्सर शिकायत की जाती है। 31 दिसंबर की रात्रि में उनके कालोनी में भी डीजे बजा। वार्डवासियों ने कहा कि वह व्यक्ति सार्वजनिक रूप से माफी मांगे नहीं तो उस व्यक्ति के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जाएगा। थाना में प्रदर्शन करने वालों में पूर्व पार्षद महेश साहू, बेदराम यदु, उपेन्द्र साहू, देवबती, सरिता, उत्तरा, विजय साहू, छबिलाल साहू, संतोष कुमार, भारत राम, ओमप्रकाश, लखन, तेजबाई, मेनका साहू, रूपा साहू, तुलसी कंवर, शारदा साहू, यशोदा साहू, अमरीका साहू, सुमन बाई आदि शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा