प्रभारी मंत्री अग्रवाल ने समीक्षा बैठक में विकास कार्यों में हो रही देरी पर लगाई फटाकर
कांकेर, 12 मार्च (हि.स.)। जिले के प्रभारी मंत्री बृजमोहन अग्रवाल पहली बार सोमवार की देर शाम कांकेर पहुंचे। जहां मंत्री ने जिला पंचायत के सभा कक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की।
प्रभारी मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि मोदी की गारंटी और विभाग की जितनी भी हितग्राही मूलक योजनाएं हैं। उनका हितग्राहियों को लाभ मिले इस बात की समीक्षा की गई है। इस दौरान उन्होंने कार्यों में हो रही देरी पर अधिकारियों को जमकर फटकार भी लगाई। उन्होंने समय सीमा में काम पूरा करने और जो अधिकारी बैठक में नहीं आये हैं, उन्हें शो कॉज नोटिस जारी करने की बात कही गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।