कवर्धा: साधराम हत्या मामले में मुख्य आरोपित आतंकवादी गतिविधियों से जुड़ा था : एसपी पल्लव
कवर्धा, 18 फरवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में पिछले महीने गौ सेवक साधराम यादव की हत्या के आरोप में गिरफ्तार छह आरोपितों में से पुलिस ने मुख्य आरोपित अयाज खान पर आतंकवादी संलिप्तता में शामिल होने का खुलासा करते हुए उसके खिलाफ यूएपीए (UAPA) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। 20 जनवरी की देर रात आरोपितों ने साधराम की गला रेतकर हत्या कर दी थी।
इस मामले का रविवार को खुलासा करते हुए एसपी अभिषेक पल्लव ने कहा कि मुख्य आरोपित अयाज खान की जब सघन जांच की गई तो उसके मोबाइल, लैपटॉप और ट्रेवल हिस्ट्री से हमें पता चला कि वह लगातार कश्मीर जाता-आता रहता था। उसका उठना-बैठना ऐसे लोगों के साथ था जो आतंकवादी गतिविधियों से जुड़े हुए थे। उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन था।
ऐसे में इनका उद्देश्य हिंदू समुदाय को आतंकित करना था। साथ ही इनके हत्या करने का तरीका आईएसआईएस जैसे आतंकवादी संगठनों से मिलता जुलता है। यह सभी लोग रेडिकल थे और इनका उदेश्य भय कायम करना था। अब इन सभी आरोपितों के खिलाफ आतंकवादी मामले में संलिप्तता के चलते एक और मामला दर्ज किया गया है। प्रदेश में इस तरह का यह पहला मामला है।
हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रनारायण शुक्ल/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।