जगदलपुर : श्रीरामलला दर्शन हेतु गठित समिति की बैठक में 98 यात्रियों की सूचियों का हुआ अनुमोदन

जगदलपुर : श्रीरामलला दर्शन हेतु गठित समिति की बैठक में 98 यात्रियों की सूचियों का हुआ अनुमोदन
WhatsApp Channel Join Now
जगदलपुर : श्रीरामलला दर्शन हेतु गठित समिति की बैठक में 98 यात्रियों की सूचियों का हुआ अनुमोदन


जगदलपुर, 14 जून (हि.स.)। छत्तीसगढ़ शासन, पर्यटन विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार श्रीरामलला दर्शन (अयोध्या धाम) यात्रा हेतु यात्रियों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला स्तर पर जिलास्तरीय श्रीरामलला दर्शन यात्रा समिति का गठन किया गया है। कलेक्टर विजय दयाराम की अध्यक्षता में जिलास्तरीय समिति की बैठक शुक्रवार को जिला कार्यालय के आस्था सभाकक्ष में रखी गई, जिसमें सभी विकासखंड और नगरीय निकायों से कुल 98 यात्रियों की सूचियों का अनुमोदन किया गया।

कलेक्टर ने कहा कि यात्रा के पूर्व सभी यात्रियों का स्वास्थ्य परिक्षण करवाना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही अधिक उम्र के यात्रियों के साथ सहयोगी के रूप में परिवार का कोई सदस्य जाए, जिससे संबंधित बुजुर्ग यात्री की समुचित देखभाल हो सके। इसके अलावा यात्रा के दौरान यात्री अपने सामान की हिफाजत स्वयं करेंगे और आपातकालीन स्थिति के लिए जिलास्तर पर संपर्क हेतु कंट्रोल रूम की स्थापना करने के निर्देश दिए। उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा, जिला पंचायत सीईओ प्रकाश सर्वे, आयुक्त नगर निगम हरेश मंडावी, अति. सीईओ जिला पंचायत एवं समिति के गणमान्य सदस्य और अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story