कांकेर : गृहग्राम हाटकोंदल बरपारा में शहीद जवान का किया गया अंतिम संस्कार

कांकेर : गृहग्राम हाटकोंदल बरपारा में शहीद जवान का किया गया अंतिम संस्कार
WhatsApp Channel Join Now
कांकेर : गृहग्राम हाटकोंदल बरपारा में शहीद जवान का किया गया अंतिम संस्कार


कांकेर, 19 फरवरी (हि.स.)। नक्सलियों ने बीजापुर जिले में रविवार को सीएएफ के जवान तिजाउ राम भुआर्य की हत्या कर दी थी। शहीद जवान का पार्थिव शरीर रविवार देर शाम कांकेर लाया गया। सोमवार को कांकेर के गृहग्राम हाटकोंदल बरपारा में शहीद जवान का अंतिम संस्कार किया गया। जवान के अंतिम विदाई देने बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी पड़ी।

उल्लेखनीय है कि बीजापुर में दरभा के सीएएफ की चौथी बटालियन में पदस्थ जवान तिजाउ राम भुआर्य साप्ताहिक बाजार में ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान में साधारण ग्रामीण वेशभूषा में पहुंचे नक्सलियों ने जवान पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिसमें वे बलिदान हो गए। उल्लेखनीय है कि कांकेर जिले में भी नक्सली ऐसे वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। वर्ष 2023 फरवरी में छुट्टी पर घर आए असम में तैनात सेना के जवान की मेले में घूमने के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसी तरह नक्सलियों ने वर्ष 2022 में गुमझीर में मुर्गा बाजार गए नगर सैनिक की हत्या कर वारदात को अंजाम दे चुके हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story