बीजापुर : जिला मुख्यालय में किया गया भाजपा नेता तिरुपति का अंतिम संस्कार
बीजापुर, 02 मार्च (हि.स.)। नक्सलियों द्वारा शुक्रवार रात भाजपा नेता जनपद सदस्य और सहकारिता प्रकोष्ठ के संयोजक तिरुपति कटला की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। आज शनिवार को पोस्टमार्टम व अन्य औपचारिकता के बाद भाजपा नेता तिरुपति की अंतिम यात्रा उनके निवास आरएस कालोनी बीजापुर से निकली। भाजपा नेता तिरुपति का बस स्टेंड के सामने शमशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया।
इस दौरान सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व मंत्री महेश गागड़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार, जी. वेंकट सहित बड़ी संख्या में नगरवासी शामिल हुए। भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार एवं भाजपा नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी का झंडा डालकर भाजपा नेता तिरुपति को अंतिम विदाई दी। उल्लेखनीय है कि एक वर्ष के अंतराल में नक्सल प्रभावित इलाकों के 09 भाजपा नेताओं की नक्सली हत्या कर चुके हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।