महिला केंद्रित योजनाओं के क्रियान्वयन में लाई जाए तेजी : कलेक्टर
धमतरी, 5 सितंबर (हि.स.)। कलेक्टर-एसपी और सीईओ जिला पंचायत ने महिला केन्द्रित योजनाओं के मैदानी स्तर पर क्रियान्वयन की बैठक ली। उनके द्वारा खाद्य, पोषण, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, जेण्डर समानता सहित जेंडर रणनीति पर समीक्षा की गई
कलेक्टर नम्रता गांधी और पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय, सीईओ जिला पंचायत रोमा श्रीवास्तव की उपस्थिति में पांच सितंबर को जिला पंचायत सभाकक्ष में महिला केन्द्रित योजनाओं का मैदानी स्तर पर क्रियान्वयन के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक आहूत की गई। जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में सामाजिक समावेशन एवं सामाजिक विकास शाखा के तहत संचालित परियोजनाओं के सुचारू रूप से क्रियान्वयन के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में नेशनल रिसोर्स पर्सन (जेंडर रणनीति) ट्रांसफार्मिंग रूरल इंडिया श्रीमती अनु सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती जगरानी एक्का सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
इस मौके पर कलेक्टर ने कहा कि महिलाओं द्वारा अपने ऊपर होने वाले जेंडर संबंधी भेदभाव एवं गंभीर घरेलू हिंसा को सामाजिक दृष्टिकोण के कारण सामान्य समझना, जिन्हें संवेदनशील करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि महिलाएं घरेलू हिंसा के लिए शायद ही कभी बाहरी मदद मांगती हैं, बल्कि चुपचाप सहती रहतीं हैं। उनमें कानूनी जागरूकता की कमी है। इसलिए ’’संगवारी जेंडर रिसोर्स सेंटर’’ के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं एवं वंचित वर्ग को एक ही छत के नीचे एकीकृत सहयोग सेवाएं एवं मार्गदर्शन प्रदाय करने की आवश्यकता है, जिससे ग्रामीण एवं वंचित वर्ग की महिलाएं जागरूक होकर अपने हक एवं अधिकार को जान सकें।
कलेक्टर ने महिलाओं के साथ ही बच्चों को भी कानूनी जानकारी लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कार्यवाही से संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर गांधी ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि जेंडर केंद्रित दृष्टिकोण से क्षमतावर्धन किया जाए, ताकि ज्ञान और कौशल में वृद्धि हो सके और लैंगिक अवधारणाओं पर दृष्टिकोण में परिवर्तन लाया जा सके। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने भी महिलाओं को हरसंभव मदद देने की बात कही। जिला पंचायत सीईओ रोमा श्रीवास्तव ने सात दिन के भीतर जनपद पंचायत धमतरी, कुरुद, मगरलोड, नगरी में ब्लाक स्तरीय लाईन डिपार्टमेंट के साथ समन्वय बैठक का आयोजन करने तथा ब्लॉक स्तरीय जेंडर फोरम का गठन करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान उपस्थित अधिकारियों ने जेण्डर शपथ ली। शपथ में कहा गया कि हिंसा हर रूप में गलत है, हम हिंसा के खिलाफ आवाज उठाएंगे, महिलाओं को उचित सम्मान देंगे और उनके अधिकारों के लिए खड़े होंगे, अपने समुदाय की महिलाओं की आवाज बनेंगे, किसी भी महिला की आवाज को न दबाएंगे न दबने देंगे, महिलाओं को उनके हक के बारे में बताएंगे, उनके लिए सुरक्षित माहौल देंगे, हम महिलाओं का साथ देंगे, इस नई चेतना को उजागर करेंगे, न हिंसा करेंगे, न होने देंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।