जगदलपुर : जिले के चिन्हित निगरानी-गुण्डा बदमाश को सम्बंधित थानों में किया गया हाजिर

जगदलपुर : जिले के चिन्हित निगरानी-गुण्डा बदमाश को सम्बंधित थानों में किया गया हाजिर
WhatsApp Channel Join Now
जगदलपुर : जिले के चिन्हित निगरानी-गुण्डा बदमाश को सम्बंधित थानों में किया गया हाजिर


जगदलपुर, 28 फरवरी (हि.स.)। बस्तर पुलिस द्वारा एसपी शलभ सिन्हा के नेतृत्व में होली त्योहार व लोकसभा चुनाव में शांति व सुरक्षा बनाये रखने के मद्देनजर जगदलपुर शहर के सभी निगरानी-गुण्डा बदमाश तथा जिले के थानों के चिन्हित गुंडा बदमाशों को आज बुधवार को सम्बंधित थानों एवं सिटी कोतवाली थाना हाजिर किया गया।

उपस्थित सभी निगरानी बदमाश एवं गुंडा बदमाश वर्तमान स्थिति व कामकाज के संबंध में जानकारी लेकर निकट भविष्य में होने वाले होली त्योहार व लोकसभा चुनाव के दौरान किसी प्रकार की अपराधिक घटना नहीं करने की कड़ी हिदायत अतिरिक्त पुलिस द्वारा दिया गया है। उक्त निगरानी बदमाशों को अपने-अपने क्षेत्र में अपराध रोकने वहां के युवाओं को स्वयं के उदाहरण देकर अपराध से संबंधित जानकारी देकर जागरुक करने सलाह दिया गया।

थाना कोतवाली क्षेत्र के 06 निगरानी बदमाश विकासदास पिता बालकदास निवासी महारानी वार्ड जगदलपुर, अजय सोनी पिता शंभू सोनी निवासी महारानी वार्ड जगदलपुर, गुड्डा उर्फ लखन पिता कुटम पिल्ले निवासी कुम्हारपारा, बंगाली उर्फ राजकुमार पिता लक्ष्मण निवासी ईतवारी बाजार जगदलपुर, राजा उर्फ सुंदर पिता गंगासिंह ठाकुर निवासी प्रताप गंजपारा जगदलपुर, विक्की पाण्डे उर्फ चंकी पाण्डे पिता रामसागर निवासी पनारापारा जगदलपुर थाने में हाजिर हुए।

थाना परपा क्षेत्र के पांच निगरानी गुण्डा बदमाश मनिराम पिता सुकमन निवासी खपारभट्टी , पोयामी चैतु पिता टुलू निवासी एराकोट पांडुपरा, बीजो पिता बोटी निवासी एराकोट, तुलाराम सेठिया पिता कनाराम सेठिया निवासी केशलूर, दनती उर्फ संजय नाग पिता रघुनाथ निवासी परपा मडियापारा।

थाना बोधघाट क्षेत्र से 14 निगरानी गुण्डा बदमाश शंकर राव पिता नागेश्वर राव निवासी हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी, यजमन पिता करामज वेग निवासी गंगामुंडा, रौनक उर्फ हरमीत सिंह पिता विंदर सिंह निवासी शांति नगर, राजा पिता राजेन्द्र ध्रुव निवासी तेतरखुटी, दिलीप रावत पिता तिलक रावत निवासी आकाश नगर, चना बाबू उर्फ भूपेन्द्र नाग पिता स्व अमृत नाग निवासी तिरंगा चौक, बादल पिता मोहन नाग निवासी बैला बाजार, हेमंत उर्फ टाकलू उर्फ छोटू पिता राजेन्द्र ध्रुव सा महाराणा प्रताप वार्ड , तुलसी श्रेष्ठ उर्फ छोटू उर्फ नेपाली निवासी बलीराम कश्यप वार्ड, आदित्य पिता भोला मत्र सा मेटगुडा, राजेश सेट्ठी पिता शन्मुख सेट्ठी निवासी गांधी नगर वार्ड, जितेन्द्र उर्फ जीतू सोनी पिता रामदास सोनी निवासी शांति नगर, सूरज उर्फ गडरा पिता सुशील मंडावी निवासी गांधी नगर वार्ड, राज कुमार पिता रामानन्द दास निवासी अनुपमा चौक कुल 25 निगरानी बदमाश एवं गुंडा बदमाश उपस्थित हुए।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story