नवविवाहिता पत्नी की हंसिया से गला रेत कर पति ने की हत्या

WhatsApp Channel Join Now
नवविवाहिता पत्नी की हंसिया से गला रेत कर पति ने की हत्या


नवविवाहिता पत्नी की हंसिया से गला रेत कर पति ने की हत्या


नवविवाहिता पत्नी की हंसिया से गला रेत कर पति ने की हत्या


धमतरी, 10 जून (हि.स.)। नगर पंचायत नगरी के वार्ड क्रमांक 15 कोटपारा में शादी के तीन माह बाद ही नवविवाहिता पत्नी की चरित्र पर शंका कर पति ने हंसिया से गला रेतकर उनकी दर्दनाक हत्या कर दी। दोनों के बीच शादी के बाद से विवाद चल रहा था। पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

नगरी थाना प्रभारी शरद ताम्रकार से मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत नगरी के वार्ड क्रमांक 15 कोटपारा में 10 जून की सुबह करीब 11 बजे धनेश्वर पटेल 26 वर्ष ने कमरे के अंदर अपनी नवविवाहिता पत्नी मीनाक्षी पटेल की गला को हंसिया से रेतकर दर्दनाक हत्या कर दी। इस घटना में घटना स्थल पर ही मीनाक्षी पटेल की मौत हो गई। कपड़ा व आसपास खून से सन गया। घटना के समय आरोपित के माता-पिता बाहर थे। हत्या की जानकारी जब वार्डवासियों को हुई, तो देखने भीड़ लग गई। इधर घटना की खबर पाकर नगरी पुलिस व फोरेसिंक टीम मौके पर पहुंची। आरोपित पति धनेश्वर पटेल को पुलिस ने हिरासत में लिया। पुलिस ने आरोपित द्वारा हत्या करने में उपयोग किए हंसिया को जब्त कर लिया है। साथ ही कई अन्य सुराग भी घटना स्थल से जुटाया है। आरोपित धनेश्वर पटेल ने पुलिस को हत्या के संबंध में बताया कि वह पत्नी की चरित्र पर शंका करता था इसलिए उनकी हत्या कर दी। किसी के साथ कहीं जाने पर वह विवाद करता था। विवाद इतना बढ़ा कि उसने अपने पत्नी की ही हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपित पति धनेश्वर पटेल को जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि शादी के बाद से पति व पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। मृतिका मीनाक्षी पटेल का मायका जिला मुख्यालय धमतरी से लगे ग्राम मुजगहन था। आखिर पति व पत्नी के बीच विवाद इतना बढ़ने का मुख्य कारण क्या हो सकता है, फिलहाल पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

Share this story