बेलरगांव बस स्टैंड का हाईमास्ट लाईट खराब, यात्री व ग्रामीण परेशान
धमतरी, 31 अगस्त (हि.स.)। धमतरी जिले के तहसील बेलरगांव में अव्यवस्था का आलम है। बेलरगांव के बस स्टैंड में लगे हाईमास्ट लाईट लंबे समय से खराब है, जो ग्रामीणों व यात्रियों के लिए मुसीबत बनी हुई है। कई बार मरम्मत की मांग कर चुके हैं, लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा है, इससे ग्रामीणों में आक्रोश है।
वर्तमान में ग्राम पंचायत बेलरगांव तहसील घोषित हो चुका है, लेकिन यहां सुविधाओं की भारी कमी बनी हुई है। शासन-प्रशासन यहां के ग्रामीणों व क्षेत्रवासियों को सुविधा उपलब्ध कराने गंभीर नहीं है। तहसील मुख्यालय बेलरगांव में बस स्टैंड है, लेकिन यहां लगे हाईमास्ट लाईट लंबे समय से खराब है, इससे बस स्टैंड में शाम ढलते ही अंधेरा छा जाता है। ग्रामीणों व यात्रियों को अंधेरा के बीच आना-जाना पड़ता है। यहां लगे सोलर हाईमास्ट लाईट में रोशनी के लिए कुछ छह लाइटें लगी हुई है। इनमें से केवल दो लाईटें ही कार्य कर रही है। दो लाइट से पर्याप्त प्रकाश नहीं होने के कारण अंधेरा पड़ जाता है। बस स्टैंड के लिए यह प्रकाश पर्याप्त नहीं है। बारिश के बाद खराब हुई लाईट की मरम्मत नहीं होने से लाखों रुपये से निर्मित हाईमास्ट लाइट बेकार पड़ा हुआ है। लाइट मरम्मत के लिए पंचायत के माध्यम से क्रेडा विभाग तक शिकायत कर चुके हैं, लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बेलरगांव बस स्टैंड मुख्यत: यात्रियों एवं लोगों के आवागमन के प्रमुख क्षेत्र है। अंधेरा के चलते महिलाओं व युवती यात्रियों के लिए ज्यादा खतरा बना रहता है। ऐसे में ग्रामीणों व क्षेत्रवासियों ने शासन से शीघ्र ही लाइट मरम्मत की मांग शासन-प्रशासन से की है। बेलरगांव के ग्रामीण हिंछाराम ध्रुव, बुलाकी साह, पंकज साहू का कहना है कि शासन ने बेलरगांव को तहसील तो घोषित कर दिया है, लेकिन यहां कोई विकास नहीं दिख रहा है। तहसील मुख्यालय होने के कारण यहां चकाचक सड़क, बिजली, तहसील मुख्यालय के लिए भवन समेत नगरीय निकायों की तरह यहां भी सुविधा उपलब्ध कराया जाए, ताकि ग्रामीणों को इसका लाभ मिल सके। जिले के तहसील मुख्यालय भखारा, कुकरेल की तरह यहां भी विकास करने की मांग ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से की है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।