बलरामपुर : राज्योत्सव के समापन अवसर पर आज गूंजेगी लोकधुनों की महक, विधायक उद्देश्वरी पैंकरा होंगी मुख्य अतिथि

WhatsApp Channel Join Now
बलरामपुर : राज्योत्सव के समापन अवसर पर आज गूंजेगी लोकधुनों की महक, विधायक उद्देश्वरी पैंकरा होंगी मुख्य अतिथि


बलरामपुर : राज्योत्सव के समापन अवसर पर आज गूंजेगी लोकधुनों की महक, विधायक उद्देश्वरी पैंकरा होंगी मुख्य अतिथि


बलरामपुर, 4 नवंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय बलरामपुर में जारी तीन दिवसीय राज्योत्सव आज अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। समापन समारोह के अवसर पर सामरी विधायक उद्देश्वरी पैंकरा दोपहर लगभग 1 बजे कार्यक्रम स्थल पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी।

राज्योत्सव के तीसरे दिन जिला मुख्यालय के कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में दिनभर सांस्कृतिक और पारंपरिक कार्यक्रमों की श्रृंखला जारी रहेगी। दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जिसमें युवाओं और विद्यार्थियों के बीच रस्साकशी, दौड़ और अन्य पारंपरिक खेलों का आयोजन होगा।

इसके बाद दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक स्थानीय कलाकारों द्वारा लोकनृत्य, लोकगीत और छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। जिला के विभिन्न क्षेत्रों से आए कलाकार मंच पर पारंपरिक वेशभूषा में अपनी संस्कृति का रंग बिखेरेंगे। शाम 6 बजे से कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण नवो नयन म्यूजिक एंड मधुर बैंड की विशेष प्रस्तुति होगी, जो राज्योत्सव की अंतिम शाम को यादगार बनाएगी। इनके मधुर सुरों से समापन दिवस की शाम संगीतमय हो उठेगी।

जिला स्तरीय करमा महोत्सव भी आज आयोजित किया जाएगा, जिसमें करमा नृत्य दलों द्वारा पारंपरिक नृत्य की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ की लोकसंस्कृति, परंपरा और सामुदायिक एकता का प्रतीक रहेगा। समापन समारोह को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मंच, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। आयोजन स्थल पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, नागरिकों और कलाकारों की भारी उपस्थिति की संभावना है।

उल्लेखनीय है कि, राज्योत्सव के इस आयोजन ने न केवल प्रदेश के गौरवशाली 25 वर्षों की यात्रा को यादगार बनाया है, बल्कि स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का भी अवसर दिया है। समापन दिवस पर पूरा बलरामपुर उत्सव के रंग में सराबोर रहेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय

Share this story