जगदलपुर : कोंटा विधानसभा क्षेत्र में पहला मतदान दल हेलीकाॅप्टर से रवाना किया गया

WhatsApp Channel Join Now
जगदलपुर : कोंटा विधानसभा क्षेत्र में पहला मतदान दल हेलीकाॅप्टर से रवाना किया गया


अति संवेदनशील 42 मतदान केंद्रों के लिए मतदान दलों को दो दिन में भेजे जायेगे

जगदलपुर, 04 नवंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ विधानसभा के पहले चरण में मतदान के लिए नक्सल प्रभावित कोंटा विधानसभा क्षेत्र में पहला मतदान दल को आज शनिवार सुबह 8.30 बजे सेना के एमआई 17 हेलीकाप्टर से रवाना किया गया। इस दौरान हेलीपेड में सीआरपीएफ डीआइजी अरविंद राय, कलेक्टर हरीश एस व एसपी किरण चव्हाण मौके पर पहुंचकर मतदान कर्मियों का हौसला अफजाई की। कोंटा विधानसभा के 233 मतदान केंद्र जिसमें 42 मतदान केंद्र अति संवेदनशील है, जहां मतदान दल को हेलीकाॅप्टर से भेजा जाएगा, दो दिन में 42 मतदान दल को भेजने की कवायद पूरी कर ली जाएगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शनिवार सुबह 04 बजे जिला मुख्यालय के पालिटेक्निक काॅलेज (स्ट्रांग रूम) से चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर मतदान कर्मियों को सुबह मतपेटी आबंटित की गई। उसके बाद बसों के माध्यम से पुलिस लाइन हेलीपेड लाया गया, जहां सुबह 8.30 बजे सेना के एमआई 17 हेलीकाॅप्टर से मतदान केंद्र के भेजा गया। उल्लेखनीय है कि नक्सली चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं, जिसके मद्देनजर सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story