प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बेघरों का सपना हो रहा साकार

WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बेघरों का सपना हो रहा साकार


धमतरी, 29 अक्टूबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत कार्यों से कई लोगों की जिंदगी बदल रही है। अब हर व्यक्ति का पक्के मकान का सपना फलीभूत हो रहा है। रजनी बाई कमार पत्नी परमेश कमार एवं दया राम कमार पुत्र सजारु कमार भी उनमें से एक हैं जो जिले के विकासखंड- धमतरी के ग्राम पंचायत-बरारी के आश्रित ग्राम कोटाभर्री के निवासी है। दयाराम एवं रजनी बाई की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं थी कि वह अपने कच्चे घर को पक्के मकान में बदल पाए। पूरे परिवार की जिम्मेदारी दयाराम एवं रजनी पर थी। गर्मी और सर्दी का मौसम में लाभान्वित हितग्राही अपने परिवेश के साथ जर्जर मकान में रहकर काट लेते थे पर जैसे ही मानसून का आगमन हो जाता था और बरसात का मौसम चालू होने पर घर का छत खपरे से बने होने के कारण छत से पानी टपकता था, जिससे दीवारों में सीलन और जमीन में नमी बना रहता था। नमी के कारण दीवाल भरभरा के गिर जाने का डर दयाराम एवं रजनी के मन में हमेशा बना रहता था और नमी के कारण सांप, बिच्छू का भी भय बना रहता था।

इन हितग्राहियों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण ही एक मात्र सहारा था। दयाराम एवं रजनी को वर्ष 2023-24 में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत स्वीकृति मिली और उन्हें चार किश्तों में आवास निर्माण के लिए दो लाख रुपये और महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत 90 मानव दिवस की मजदूरी भुगतान 21 हजार 870 रुपये की राशि प्राप्त हुई। इस राशि का उपयोग मकान को अच्छा बनाने के लिए किया। वहीं खुद के आवास के सपना को साकार किया।आज 29 अक्टूबर को धनतेरस के दिन दयाराम एवं रजनी गृहप्रवेश का उत्सव मनाकर अपने परिवार के साथ पक्के मकान में खुशहाल जीवन गुजार रहे हैं। शासन-प्रशासन की इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए आभार व्यक्त किया है। कहा कि आज दयाराम और रजनी का पक्के मकान का सपना पूरा हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story