मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक का शव सड़क किनारे मिला

मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक का शव सड़क किनारे मिला
WhatsApp Channel Join Now
मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक का शव सड़क किनारे मिला


जगदलपुर, 28 नवंबर (हि.स.)। जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र अंर्तगत नयापारा में आज मंगलवार की सुबह सडक़ किनारे नाली में एक युवक का शव देखा गया, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों की तलाश के लिए उसकी फोटो को वाट्सऐप ग्रुप में शेयर किया। दो घंटे के बाद परिजन मिल गए, जहां उन्होंने मृतक की पहचान राहुल स्वामी पिता सेमुयल स्वामी के रूप में की।

कोतवाली थाना प्रभारी लीलाधर राठौर ने बताया कि आज सुबह करीब 07 बजे एक युवक का शव नयापारा में सडक किनारे नाली में औधे मुंह देखे जाने के बाद आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। अनुमान लगाया जा रहा है कि शायद युवक मॉर्निंग वॉक पर निकला होगा, जिसके बाद अचानक से गिरने से उसकी मौत हो गई। पुलिस को युवक के पास से कोई भी पहचान का दस्तावेज नहीं मिला है, जिसके कारण उसकी पहचान नहीं हो पाई। मृतक की फोटो को वाट्सऐप ग्रुप में शेयर कर दिया गया है, जिससे कि अगर कोई भी मृतक को पहचानता होगा तो इसकी जानकारी कोतवाली थाना में दिए जाने की बात कही गई है। मृतक के पहचान में पुलिस जुटी हुई थी, कि करीब 02 घंटे के बाद वाट्सऐप ग्रुप देखने के बाद मृतक के परिजन थाने पहुंचे, जहां उन्होंने मृतक की पहचान राहुल स्वामी पिता सेमुयल स्वामी के रूप में की। परिजनों ने बताया कि युवक को मिर्गी की बीमारी होने के कारण लगातार बीच-बीच में उसे झटके आते रहते थे, उन्होंने पीएम करवाने से मना कर दिया और शव लेकर चले गए।

हिन्दुस्थान समाचार, राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story