निगम ने दस दुकानदारों से वसूला 33 हजार 900 रुपये दुकान किराया

WhatsApp Channel Join Now
निगम ने दस दुकानदारों से वसूला 33 हजार 900 रुपये दुकान किराया


धमतरी , 2 सितंबर (हि.स.)।नगर निगम कर्मचारियों को विगत तीन माह से वेतन प्राप्त नहीं हुआ है, ऐसी स्थिति में नगर निगम की टीम अब फिर से दुकान किराया वसूलने निकली है। दुकानों के बड़े बकायादारों को दो दिन के भीतर किराया जमा करने कहा गया है। कर जमा नहीं करने पर दुकानों में सील लगाया जाएगा। प्रथम दिवस में दो सितंबर को समझाइश के साथ-साथ वसूली की गई। इसके तहत 10 दुकानदारों से 33900 की वसूली की गई।

इस कार्रवाई में प्रमुख रूप से स्वास्थ्य अधिकारी मोहम्मद शेरखान ,पवन देवांगन, मुकेश साहू, शेषनारायण पटेल ,अश्वनी राजपूत ,गिरवर सिन्हा धनेश सिन्हा ,सुनील रजक ,आतिश मिश्रा शामिल रहे। विदित हो की राजस्व विभाग के कर्मचारियों का पिछड़ा वर्ग सर्वेक्षण में ड्यूटी लगा है इसलिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों से सहयोग लिया जा रहा है। मालूम हो कि नगर निगम को संपत्ति कर, दुकान किराया, जलकर के रूप में लाखों रुपये वसूल करने हैं। शहर के कई नागरिक नगर निगम से सुविधा लेने के लिए नल कनेक्शन और दुकान किराए पर तो ले लेते हैं, लेकिन नियमित इसका शुल्क नहीं पटाते। इसके चलते शुल्क बढ़ते बढ़ते पहले सैकड़ों फिर हजारों और बाद में लाखों तक पहुंच जाता है। नगर निगम क्षेत्र में सैकड़ों लोग हैं जिनका राजस्व बकाया है। बार-बार निगम द्वारा नोटिस दिए जाने के बाद भी कुछ असर नहीं होता। तालाबंदी और जब्ती की कार्रवाई अपनाने के बाद लोग शुल्क पटाने पहुंचते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story